नयी दिल्ली: Russia-Ukraine war Winner पूर्व विदेश सचिव श्याम सरन ने सोमवार को कहा कि रूस, यूक्रेन युद्ध हार चुका है क्योंकि वह इसके खत्म होने तक कोई तार्किक उद्देश्य हासिल नहीं कर पाएगा और चीन ने मॉस्को पर ‘‘गलत दांव’’ खेला है।
Ukraine lost war अपनी नयी किताब ‘‘हाउ चाइना सीज इंडिया एंड द वर्ल्ड’’ के विमोचन के बाद सरन ने कहा कि चीन और रूस की यह धारणा थी कि ‘‘यह हमारा वक्त है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘रूस पर दांव लगाना मुझे लगता है कि चीन के लिए गलत है। कई लोग कहते हैं कि आपको रूस की हार का अनुमान नहीं लगाना चाहिए, मैं रूस की हार का अनुमान नहीं लगा रहा हूं बल्कि यह मेरा वास्तविक आकलन है कि रूस युद्ध हार गया है।’’
Read More: विधानसभा में सपा अध्यक्ष ने सुनाया राहुल गांधी से जुड़ा किस्सा, सदन में गुंजे ठहाके
अमेरिका आग: मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हुई
5 hours ago