कीव, दो अक्टूबर (एपी) यूक्रेन की सेना दो साल से अधिक समय तक भीषण युद्ध के बाद पूर्वी यूक्रेन में सामरिक रूप से महत्वपूर्ण वुहलदार से पीछे हट रही है। सैन्य अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
वुहलदार को बचाने के लिए यूक्रेनी सेना ने जी-जान से लड़ाई लड़ी, लेकिन अब इस पर रूस ने नियंत्रण बना लिया है। पूर्वी मोर्चे पर भीषण लड़ाई के चलते यूक्रेन को कई हजार वर्ग किलोमीटर क्षेत्र से हाथ धोना पड़ा है।
दोनेत्सक सहित पूर्वी क्षेत्रों की कमान संभाल रहे यूक्रेन के सैन्य बल ‘खोर्तित्सिया ग्राउंड फोर्सेज फॉर्मेशन’ ने टेलीग्राम पर पोस्ट एक बयान में कहा कि वह ‘‘सैन्य कर्मियों और साजो सामान की हिफाजत’’ के लिए वुहलदार से सैनिकों को वापस बुला रहा है।
बयान में कहा गया कि रूसी सेना के शहर पर नियंत्रण बनाने के प्रयास के तहत वहां मौजूद यूक्रेनी सैनिकों की जवाबी कार्रवाई से साजो सामान की कमी हो गई। इस वजह से शहर के चारों तरफ से घिरने का खतरा पैदा हो गया है।
दो प्रमुख मार्गों के पास स्थित इस शहर का सामरिक महत्व बहुत ज्यादा है। इस शहर पर रूस के पूरी तरह नियंत्रण बनाने से उसे रेल लाइन से सैन्य साजो सामान भेजने में आसानी होगी।
एपी आशीष नरेश
नरेश