(अदिति खन्ना)
लंदन, 12 नवंबर (भाषा) ब्रिटेन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में भारत की स्थायी सदस्यता के लिए अपना समर्थन दोहराया है।
भारत सहित तमाम देश सुरक्षा परिषद की विस्तार की मांग कर रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यह निकाय दुनिया के समक्ष मौजूद चुनौतियों का सामना करने में सक्षम हो सके।
न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के पूर्ण अधिवेशन को सोमवार को संबोधित करते हुए महासभा में ब्रिटेन के राजदूत आर्ची यंग ने प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर के सितंबर में यूएनजीए (संयुक्त राष्ट्र आमसभा)में दिए गए बयान को दोहराया जिसमें उन्होंने वैश्विक बहुपक्षीय प्रणाली को ‘‘अधिक प्रतिनिधित्वपूर्ण और अधिक उत्तरदायी’’ बनाने के लिए यूएनएससी सुधारों का आह्वान किया था।
यंग ने कहा कि ब्रिटेन चाहता है कि भारत के अफ्रीका, ब्राजील, जर्मनी और जापान को भी स्थायी प्रतिनिधित्व मिले।
उन्होंने कहा, ‘‘ब्रिटेन का मानना है कि संयुक्त राष्ट्र चार्टर के प्रति सामूहिक, नवीनीकृत प्रतिबद्धता के साथ-साथ सुरक्षा परिषद में सुधार उसे मजबूत बनाएगी, ताकि यह दुनिया के सामने आने वाली चुनौतियों का सामना करना जारी रख सके; यही कारण है कि हम संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद सुधार के प्रबल समर्थक हैं। आज की दुनिया को बेहतर ढंग से प्रतिबिंबित करने के लिए परिषद का विस्तार किया जाना चाहिए।’’
यंग ने कहा, ‘‘हम सुरक्षा परिषद के स्थायी और अस्थायी सदस्य दोनों श्रेणियों में विस्तार का समर्थन करते हैं। हम स्थायी अफ्रीकी प्रतिनिधित्व और ब्राजील, जर्मनी, भारत और जापान के लिए स्थायी सीट चाहते हैं।’’
भाषा धीरज माधव
माधव