ब्रिटेन ने अवैध आव्रजन पर नकेल कसने के लिए नए प्रतिबंधों की घोषणा की

ब्रिटेन ने अवैध आव्रजन पर नकेल कसने के लिए नए प्रतिबंधों की घोषणा की

  •  
  • Publish Date - January 9, 2025 / 08:37 PM IST,
    Updated On - January 9, 2025 / 08:37 PM IST

(अदिति खन्ना)

लंदन, नौ जनवरी (भाषा) ब्रिटेन ने बृहस्पतिवार को अवैध आव्रजन पर नकेल कसने के उपायों के तहत मानव तस्करी करने वाले गिरोहों से निपटने और ऐसे अपराध को बढ़ावा देने वाले अवैध वित्तपोषण को रोकने के लिए नए प्रतिबंधों की घोषणा की।

सरकार ने कहा कि नए प्रतिबंध अवैध आव्रजन और संगठित आव्रजन अपराध को लक्षित करके इन पर अंकुश लगाने के लिए हैं। नयी प्रतिबंध व्यवस्था इस वर्ष के भीतर लागू होने की उम्मीद है।

प्रधानमंत्री केअर स्टार्मर ने कहा, ‘‘हमें हमारी सीमाओं को अवैध रूप से पार कराने वाले अपराधिक गिरोहों को खत्म करना होगा। हम तस्करों के वित्तपोषण पर लगाम लगाकर यूरोप भर से हाशिये पर पड़े लोगों को अवैध तरीके से ब्रिटेन की सीमा में लाने वाले गिरोहों पर नकेल कसेंगे, हम परिवर्तन की अपनी योजना को पूरा करेंगे और ब्रिटेन की सीमाओं को सुरक्षित करेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसका मतलब है कि हम अपने नीति निर्माण में साहसिक और अभिनव होने के साथ-साथ यह सुनिश्चित करेंगे कि हम कोई कसर न छोड़ें। मेरी सरकार आने वाले वर्षों में जीवन बचाने और अपनी सीमाओं की सुरक्षा करने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी।’’

भाषा शफीक नेत्रपाल

नेत्रपाल