यूएई में विरोध प्रदर्शन में शामिल 57 बांग्लादेशी नागरिकों को मिली माफी

यूएई में विरोध प्रदर्शन में शामिल 57 बांग्लादेशी नागरिकों को मिली माफी

  •  
  • Publish Date - September 3, 2024 / 05:47 PM IST,
    Updated On - September 3, 2024 / 05:47 PM IST

दुबई, तीन सितंबर (एपी) संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के नेता शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने अरब प्रायद्वीप राष्ट्र में विरोध प्रदर्शनों में शामिल होने के मामले में दोषी ठहराए गए 57 बांग्लादेशी नागरिकों को माफ कर दिया है।

अबू धाबी के शासक शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने यह निर्णय पिछले सप्ताह बांग्लादेश के अंतरिम प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस के साथ टेलीफोन पर हुई बातचीत के बाद लिया है।

यूनुस ने बांग्लादेश की सत्ता तब संभाली है जब प्रदर्शनकारियों ने लंबे समय से प्रधानमंत्री रहीं शेख हसीना को देश छोड़कर भागने पर मजबूर कर दिया।

संयुक्त अरब अमीरात में हुई यह गिरफ्तारियां इस खाड़ी अरब देश में भाषण और सार्वजनिक विरोध को अपराध मानने वाले सख्त कानूनों को रेखांकित करती हैं।

यूएई की सरकारी समाचार एजेंसी डब्ल्यूएएम ने माफी पाने वाले बांग्लादेशियों की संख्या के बारे में कोई आंकड़ा नहीं दिया, लेकिन कहा कि इसमें वे लोग शामिल हैं जिन्होंने जुलाई में कई अमीरातों में विरोध प्रदर्शन और उपद्रव में हिस्सा लिया था।

एपी रवि कांत मनीषा

मनीषा