Typhoon Yagi update: काल के गाल में समा गए 200 लोग, ‘यागी’ तूफान ने बरपाया कहर

Typhoon Yagi kills 200 in Myanmar: म्यांमा में यागी तूफान से 200 लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - September 17, 2024 / 03:05 PM IST,
    Updated On - September 17, 2024 / 03:58 PM IST

बैंकाक: Typhoon Yagi kills 200 in Myanmar, म्यांमा में पिछले सप्ताह आए तूफान यागी और मानसून की बारिश की वजह से आयी बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं में कम से कम 226 लोगों की मौत हो गई है तथा 77 लोग लापता हैं। सरकारी मीडिया ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

सरकारी ‘म्यांमा एलिन्न’ की ओर से बताई गई मृतकों की संख्या शुक्रवार को बताए गए शुरुआती आंकड़ों का करीब सात गुना है और ऐसी आशंका है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है, क्योंकि गृह युद्ध से प्रभावित देश में संचार दिक्कतों के चलते हताहतों की संख्या पता लगाने का काम धीमा है।

Typhoon Yagi kills 200 in Myanmar, आसियान मानवीय सहायता समन्वय केंद्र के मुताबिक, तूफान यागी ने सबसे पहले वियतनाम, उत्तरी थाईलैंड और लाओस को प्रभावित किया था। वियतनाम में करीब 300, थाईलैंड में 42 और लाओस में चार लोगों की मौत हुई थी।

read more:  पश्चिम बंगाल के आर्थिक प्रदर्शन में कई दशकों से लगातार गिरावटः ईएसी-पीएम रिपोर्ट

read more:  एमवीए के घटक दल 18 से 20 सितंबर तक सीट बंटवारे पर बातचीत करेंगे: राउत