तूफान क्रैथॉन ने दक्षिणी ताइवान में दस्तक दी, 2 लोगों की मौत

तूफान क्रैथॉन ने दक्षिणी ताइवान में दस्तक दी, 2 लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - October 3, 2024 / 04:30 PM IST,
    Updated On - October 3, 2024 / 04:30 PM IST

(वि 18 आवश्यक सुधार के साथ रिपीट)

काऊशुंग (ताइवान), तीन अक्टूबर (सीएनए) तूफान क्रैथॉन ने बृहस्पतिवार को दोपहर 12 बज कर करीब 40 मिनट पर ताइवान के दक्षिण में काऊशुंग के सियाओगांग जिले के पास दस्तक दी। केंद्रीय मौसम प्रशासन (सीडब्ल्यूए) ने यह जानकारी दी।

सीडब्ल्यूए के आंकड़ों के अनुसार, तूफान आठ किलोमीटर प्रति घंटे की गति से आगे बढ़ रहा था और जब यह काऊशुंग के सियाओगांग जिले के पास पहुंचा तो यह उत्तर-उत्तरपूर्वी दिशा में जा रहा था।

सीडब्ल्यूए के आंकड़ों के मुताबिक, धीमी गति से बढ़ रहे इस तूफान में हवाओं की गति अधिकतम 126 किलोमीटर प्रति घंटे थीं, और तेज हवाओं की गति 162 किलोमीटर प्रति घंटे थी।

मौसम प्रशासन ने कहा कि उसने ताओयुआन के दक्षिण के क्षेत्रों और नान्तोउ, यिलान, हुआलिएन, ताइतुंग और ताइवान के अपतटीय पेन्घु द्वीपों के क्षेत्रों के लिए चेतावनी जारी की थी।

सीडब्ल्यूए ने कहा कि काऊशुंग और पिंगटुंग काउंटी के लिए भी तेज हवाओं के अलर्ट जारी किए गए हैं, जिसमें ब्यूफोर्ट पैमाने पर 14 से अधिक तीव्रता वाले तूफान की चेतावनी दी गई है।

‘सेंट्रल इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर’ (सीईओसी) के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, तूफ़ान के कारण चली तेज़ हवाओं और बारिश के कारण दोपहर एक बजे तक ताइवान में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई, दो लापता हो गए और 123 लोग घायल हो गए।

इस बीच, ताइवान पावर कंपनी के अनुसार, देश के दक्षिण में पिंगटुंग काउंटी और काऊशुंग में लगभग 51,000 घरों में सुबह 11 बजे तक बिजली नहीं थी।

सीएनए

मनीषा नरेश

नरेश