नई दिल्ली: Shooting in School उत्तर-पश्चिमी बोस्निया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक शहर के हाई स्कूल में गोलीबारी हुई है। जिसके चलते दो लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मरने वाले स्कूल के ही कर्मचारी थे। घटना के बाद पूरे स्कूल में हड़कंप मच गया।
Shooting in School मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गोलीबारी बोस्निया की राजधानी साराजेवो से लगभग 300 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में सैन्स्की मोस्ट में एक माध्यमिक विद्यालय की इमारत में हुई। रिपोर्ट में स्थानीय मीडिया के हवाले से बताया गया है कि उस व्यक्ति का स्कूल प्रबंधन के साथ विवाद था। जिसके बाद ये गोलीबारी की घटना हुई है।
आपको बता दें कि सैंस्की मोस्ट शहर राजधानी साराजेवो से लगभग 300 किमी (124 मील) उत्तर-पश्चिम में स्थित है। बोस्निया में स्कूल की गर्मी छुट्टियां लगी हुई है। जिसके चलते स्कूल में कक्षाएं नहीं लग रही है। गोलीबारी के समय कोई कक्षाएं नहीं चल रही थीं। जबकि कोई छात्र मौजूद नहीं था, शिक्षक आगामी स्कूल वर्ष की तैयारी के लिए बैठक कर रहे थे। इस दौरान ये हादसा हुआ है।
Three members of staff at a high school in western Bosnian were killed on Wednesday when a cleaner opened fire with an automatic rifle before trying to take his own life, reports Reuters, quoting Police
— ANI (@ANI) August 21, 2024
PM Modi Leaves For Delhi From Kuwait: पीएम मोदी की…
12 hours ago