यूनान में आग बुझाने वाला विमान दुर्घटनाग्रस्त, दो पायलट की मौत

यूनान में आग बुझाने वाला विमान दुर्घटनाग्रस्त, दो पायलट की मौत

यूनान में आग बुझाने वाला विमान दुर्घटनाग्रस्त, दो पायलट की मौत
Modified Date: July 25, 2023 / 10:51 pm IST
Published Date: July 25, 2023 10:51 pm IST

रोड्स (यूनान), 25 जुलाई (एपी) यूनान की वायु सेना का आग बुझाने वाला विमान मंगलवार को देश के दक्षिणी हिस्से में एक अभियान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें दोनों पायलट की मौत हो गई।

अधिकारी देश भर में जंगल में लगी लगी आग को बुझाने के लिए कई दिनों से जूझ रहे हैं। सरकारी ‘ईआरटी टीवी’ के वीडियो में सीएल-215 विमान को इविया द्वीप पर पानी छिड़कते हुए दिखा। विमान का एक हिस्सा पेड़ की शाखा में फंस गया। कुछ ही देर बाद वह दुर्घटनागस्त हो गया।

वायु सेना ने कहा कि हादसे में दोनों पायलट की मौत हो गई। विमान में ‘इजेक्शन सिस्टम’ नहीं था।

 ⁠

यूनान भीषण गर्मी की चपेट में है जहां मंगलवार को देश के कुछ हिस्सों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया। तेज हवाओं के कारण देश के कई इलाको में जंगल में लगी आग को बुझाने में दिक्कतें आ रही हैं। गर्मी के दिनों में जंगल में आग लगने की घटनाओं से भूमध्यसागर के कई अन्य देश भी प्रभावित हुए हैं। अल्जीरिया में कम से कम 34 लोग मारे गए हैं।

यूनान अग्निशमन सेवा के प्रवक्ता ने बताया कि मंगलवार को सबसे भीषण आग रोड्स के दक्षिण-पूर्वी द्वीप और कोर्फू के उत्तर-पश्चिमी द्वीप पर लगी थी। दोनों लोकप्रिय पर्यटन स्थल हैं। आग से निकासी अभियान में भी दिक्कतें आ रही हैं।

एपी आशीष प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में