पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में दो आतंकवादी मारे गए, 16 गिरफ्तार

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में दो आतंकवादी मारे गए, 16 गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - December 17, 2024 / 06:39 PM IST,
    Updated On - December 17, 2024 / 06:39 PM IST

(एम जुल्करनैन)

लाहौर, 17 दिसंबर (भाषा) पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में दो आतंकवादी मारे गए और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के एक प्रमुख कमांडर सहित 16 अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

आतंकवाद-रोधी विभाग (सीटीडी) के एक बयान में कहा गया है कि पंजाब-खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के सीमावर्ती क्षेत्र में पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया।

बयान में कहा गया है, ‘आतंकवादियों ने कोटानी ताल इलाके में पुलिस दल पर हथगोले, रॉकेट और भारी हथियारों से हमला किया। पुलिस दल ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें मंगलवार को दो आतंकवादी मारे गए।’

इसके अलावा सीटीडी ने पंजाब में एक बड़ी आतंकवादी साजिश को विफल कर दिया तथा पिछले सात दिनों में पूरे प्रांत में ‘इंटेलिजेंस बेस्ड ऑपरेशन (आईबीओ)’ के दौरान कई प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े 16 आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार लोगों में प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) का प्रमुख कमांडर उमर भी शामिल है।

सीटीडी के बयान में कहा गया है, ‘उमर लाहौर में पकड़ा गया और वह एक बेहद खतरनाक आतंकवादी है। उमर उत्तरी वजीरिस्तान का रहने वाला है और कथित तौर पर प्रमुख शहरी केंद्रों में हमलों की साजिश रचने में शामिल था।’

गिरफ्तार किए गए संदिग्ध लाहौर और अन्य शहरों में महत्वपूर्ण इमारतों पर हमले की साजिश रच रहे थे।

भाषा योगेश संतोष

संतोष