US drone attack in Afghanistan
वाशिंगटन, 28 अगस्त (भाषा) अमेरिकी सेना ने शनिवार को कहा कि उसने अफगानिस्तान में एक ड्रोन हमला किया, जिसमें इस्लामिक स्टेट के दो ‘‘साजिशकर्ताओं’’ की मौत हो गई।
पढ़ें- भाविनाबेन पटेल फाइनल मुकाबला हारीं, सिल्वर मेडल किया अपने नाम
हाल में काबुल हवाई अड्डे पर आत्मघाती धमाकों में 169 अफगान और 13 अमेरिकी सैनिकों की मौत के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने जवाबी कार्रवाई करने का वादा किया था।
पढ़ें- स्कूल के बाद अब खुलेंगे कॉलेज, 15 सितंबर से खोलने की तैयारी
अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट से संबद्ध ‘इस्लामिक स्टेट-खुरासान’ (आईएसआईएस-के) ने काबुल में हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बृहस्पतिवार को हुए हमलों की जिम्मेदारी ली थी।
पढ़ें- भाविनाबेन पटेल फाइनल मुकाबला हारीं, सिल्वर मेडल किया अपने नाम
ज्वाइंट स्टॉफ फॉर रीजनल ऑपरेशंस के उप निदेशक मेजर जनरल हैंक टेलर ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘आईएसआईएस के दो हाई-प्रोफाइल सदस्य मारे गए, और एक घायल हो गया। और इसमें कोई भी नागरिक हताहत नहीं हुआ है।’’