अबू धाबी एयरपोर्ट पर ड्रोन हमला, दो भारतीय और 1 पाकिस्तानी की मौत

अबू धाबी में हूतियों के संदिग्ध ड्रोन हमले में दो भारतीयों, एक पाकिस्तानी की मौत

  •  
  • Publish Date - January 18, 2022 / 12:18 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

दुबई, 17 जनवरी (भाषा) संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की राजधानी अबू धाबी के हवाई अड्डे के पास सोमवार को संदिग्ध हूती ड्रोन हमले के बाद कई विस्फोट हुए और इनमें दो भारतीयों और एक पाकिस्तानी नागरिक की मौत हो गयी तथा छह अन्य घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि विस्फोट ‘‘उड़ने वाली छोटी चीजों’’, संभवतः ड्रोन के कारण हुए, जो अबू धाबी में तीन पेट्रोलियम टैंकरों से टकराए।

पढ़ें- कांग्रेस नेता लव कुमार गोल्डी ने छोड़ी पार्टी.. समर्थकों के साथ इस दल में हो गए शामिल

एमिरेट्स न्यूज एजेंसी (डब्ल्यूएएम) के अनुसार, अबू धाबी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नये निर्माणाधीन क्षेत्र में आग लगने की एक अन्य घटना भी सामने आई। एजेंसी ने कहा कि अबू धाबी नेशनल ऑयल कंपनी (एडीएनओसी) के भंडारण केंद्र के पास मुसफ्फाह औद्योगिक क्षेत्र में आग लगी, जिसके कारण तीन पेट्रोलियम टैंकरों में विस्फोट हुआ।

पढ़ें- भूकंप के झटकों से थर्राई धरती, 22 लोगों की मौत

एजेंसी ने कहा, ‘‘प्रारंभिक जांच में पता चला है कि छोटी-छोटी उड़ने वाली वस्तुओं के दोनों क्षेत्रों में गिरने के कारण आग लगी, जो संभवत: ड्रोन से संबंधित हो सकती हैं।’’ अबू धाबी पुलिस ने मृतकों की पहचान दो भारतीयों और एक पाकिस्तानी नागरिक के रूप में की है। पुलिस ने बताया कि कम से कम छह अन्य लोग घायल हुए हैं, जिन्हें मामूली चोट आई हैं। हालांकि, पुलिस ने उनकी पहचान नहीं बताई है।

पढ़ें- सिविल सर्जन ने ले ली कोरोना वैक्सीन की पांच डोज, अब सरकार ने दिए जांच के आदेश

यूएई में भारतीय दूतावास ने कहा कि मिशन अधिक जानकारी के लिए संबंधित यूएई अधिकारियों के साथ निकट संपर्क में है। इसने ट्वीट किया, ‘‘यूएईए के अधिकारियों ने सूचित किया कि एडीएनओसी के भंडारण टैंकों के पास मुसफ्फाह में विस्फोट से तीन लोगों की मृत्यु हुई है, जिनमें दो भारतीय नागरिक शामिल हैं। अबू धाबी में भारतीय मिशन और अधिक जानकारी के लिए यूएई के संबंधित अधिकारियों के साथ करीबी संपर्क में है।’’

पढ़ें- छत्तीसगढ़ः इस सरकारी स्कूल में फूटा कोरोना बम, 13 छात्र सहित 19 लोग मिले संक्रमित, इधर BSF कैंप के 35 जवानों की रिपोर्ट भी आई पॉजिटिव 

पुलिस के अनुसार, अधिकारियों ने आग लगने के कारण और उससे जुड़ी परिस्थितियों का पता लगाने के लिए गहन जांच शुरू कर दी है। एजेंसी ने कहा, ‘‘दोनों हादसों में किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है।’’

पढ़ें- मारूति ने लॉन्च की एक और सीएनजी कार, देगी जबरदस्त माइलेज, जानिए भारत में क्या है इसकी कीमत

अबू धाबी हवाई अड्डे के निर्माणाधीन क्षेत्र में सोमवार को लगी आग से कुछ उड़ानें थोड़े समय के लिए अवरुद्ध हुईं। एतिहाद एयरवेज के एक प्रवक्ता ने ‘खलीज टाइम्स’ से कहा कि हवाई अड्डे पर सामान्य परिचालन तत्काल बहाल कर लिया गया। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे अतिथियों और चालक दल के सदस्यों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।’’