सिंगापुर से व्यक्ति को बाहर ले जाने के प्रयास में भारतीय मूल के दो मलेशियाई नागरिकों को जेल

सिंगापुर से व्यक्ति को बाहर ले जाने के प्रयास में भारतीय मूल के दो मलेशियाई नागरिकों को जेल

  •  
  • Publish Date - September 6, 2024 / 07:49 PM IST,
    Updated On - September 6, 2024 / 07:49 PM IST

(गुरदीप सिंह)

सिंगापुर, छह सितंबर (भाषा) सिंगापुर की एक अदालत ने भारतीय मूल के दो मलेशियाई नागरिकों को एक अन्य नागरिक को अवैध तरीके से देश से बाहर ले जाने के आरोप में शुक्रवार को 10 महीने की सजा सुनाई।

आरोपियों ने उसे ट्रक में छिपाकर देश से बाहर ले जाने की कोशिश की थी।

सिंगापुर के समाचार पत्र ‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ में प्रकाशित खबर में बताया गया कि शरण राज लोगनाथन (26) और रमेश मुनुसमय (44) को 19 जुलाई को मोहम्मद इजुवान चे मोहम्मद अब्द खोहा को अवैध रूप से बाहर ले जाने की कोशिश करने के लिए दोषी ठहराया गया है।

अदालत के दस्तावेजों के अनुसार, 32 वर्षीय इजुवान को सिंगापुर में 11,900 से अधिक ‘ई-सिगरेट पॉड्स’ और 8,657 ‘ई-सिगरेट डिवाइस’ ले जाते हुए 17 जुलाई को पकड़ा गया था, जिसके बाद उसका पासपोर्ट जब्त कर लिया गया था।

सिंगापुर में सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान प्रतिबंधित है और ‘ई-सिगरेट’ की भी अनुमति नहीं है।

इजुवान ने 19 जुलाई को रमेश की लॉरी के पिछले हिस्से में छिपकर मलेशिया लौटने की कोशिश की। इजुवान को 28 अगस्त को इस अपराध के लिए सात महीने की सजा सुनाई गई।

सिंगापुर के कानून के अनुसार, जो लोग दूसरों को सिंगापुर की सीमा से अवैध रूप से बाहर जाने में मदद करने के दोषी पाए जाएंगे, उन्हें कम से कम छह महीने की जेल हो सकती है और उन पर 6,000 सिंगापुर डॉलर तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।

भाषा

प्रीति अविनाश

अविनाश