Elon Musk said a big thing on Twitter's freedom in India

‘तो बंद हो जाएगा ट्विटर…’ एलन मस्क ने भारत में ट्विटर की फ्रीडम पर कह दी बड़ी बात

Elon Musk on Twitter's freedom in India : एलन मस्क ने कहा कि अगर हम स्थानीय सरकार के कानूनों का पालन नहीं करते हैं तो हमें बंद कर दिया जाएगा

Edited By :  
Modified Date: June 21, 2023 / 11:31 AM IST
,
Published Date: June 21, 2023 11:10 am IST

नई दिल्ली : Elon Musk on Twitter’s freedom in India : ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डॉर्सी के किसान आंदोलन को लेकर किए दावे को लेकर टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने एक बड़ा बयान दिया है। मस्क का बयान सामने आने के बाद हर तरफ चर्चा शुरू हो गई है। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने कहा कि ट्विटर के पास स्थानीय सरकार की बात मानने के अलावा कोई विकल्प नहीं होता है। अगर हम स्थानीय सरकार के कानूनों का पालन नहीं करते हैं तो हमें बंद कर दिया जाएगा। हम अमेरिका के नियमों को पूरी दुनिया में लागू नहीं कर सकते। हम नियम के तहत यथासंभव फ्री स्पीच देने की पूरी कोशिश करेंगे। वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने मस्क के बयान पर कहा- हम उनके बयान की सराहना करते है। यह बयान पीएम के डिजिटल इंडिया की दिशा किए गए प्रयासों का ही नतीजा है।

यह भी पढ़ें : न्यूयॉर्क में प्रतिष्ठित अमेरिकी शिक्षाविदों से यूं मिले पीएम मोदी, समूह के साथ की बातचीत 

डॉर्सी ने भारत सरकार पर लगाए थे आरोप

Elon Musk on Twitter’s freedom in India :  बता दें कि, जैक डॉर्सी ने हाल ही में एक यूट्यूब चैनल ‘ब्रेकिंग पॉइंट्स’ को इंटरव्यू दिया था। इस दौरान उनसे पूछा गया कि क्या कभी किसी सरकार की तरफ से उन पर दबाव बनाने की कोशिश की गई? इसके जवाब में डॉर्सी ने कहा,’ऐसा कई बार हुआ, भारत में ही देख लीजिए, किसान आंदोलन के दौरान ट्विटर हैंडल्स को ब्लॉक करने की कई सिफारिशें की गईं। इसमें ऐसे पत्रकार शामिल थे, जो सरकार की आलोचना कर रहे थे। इस दौरान धमकी दी गई कि हम भारत में ट्विटर को बंद कर देंगे। हम आपके अधिकारियों के घरों पर छापेमारी करेंगे. अगर आप सूट का पालन नहीं करेंगे, तो आपके दफ्तरों को बंद कर देंगे. और यह भारत है, एक लोकतांत्रिक देश।’

यह भी पढ़ें : अमेरिकी निवेशक रे डेलियो ने पीएम नरेंद्र मोदी से की मुलाकात, कहा- भारत की क्षमता बहुत बड़ी है और अब आपके पास एक… 

डॉर्सी के बयान के बाद विपक्ष ने सरकार को घेरा

Elon Musk on Twitter’s freedom in India :  वहीं जैक डॉर्सी का बयान सामने के बाद विपक्ष ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया था। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा था, मोदी सरकार ने ट्विटर पर दबाव डाला कि किसानों और किसान आंदोलन के अकाउंट्स बंद करिए। उन पत्रकारों के अकाउंट्स बंद करिए, जो सरकार की आलोचना कर रहे हैं। नहीं तो ट्विटर और उसके कर्मचारियों के यहां छापेमारी की जाएगी। ट्विटर के को फाउंडर और पूर्व सीईओ जैक डॉर्सी ने टीवी इंटरव्यू में यह सब स्वीकार किया है. क्या मोदी सरकार इसपर जवाब देगी।

कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा ने कहाथा,’यह बीजेपी के प्रजातंत्र की राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय तस्वीर है। कितने भी शिलान्यास कर लीजिए लेकिन इस पाप को कैसे धोयेंगे।’

शिवसेना सांसद (उद्धव गुट) प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा था, बीजेपी और सरकार ने किसानों के विरोध को कुचलने की कोशिश की। उन्होंने आंदोलन को बदनाम करने की कोशिश की। उन्होंने किसानों को आतंकी और एंटी नेशनल कहा। उन्होंने किसानों पर लाठीचार्ज करवाया, उन्होंने किसानों को मरने दिया। उन्होंने किसानों का समर्थन करने वालों की आवाज को दबाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दबाव डालने की कोशिश की।

यह भी पढ़ें : PM modi US Visit 21 June Live Updates: न्यूयॉर्क में मस्क और पीएम मोदी की हुई मुलाकात, कहा- ऊर्जा से लेकर अध्यात्म पर हुई बात 

डॉर्सी के दावे खंडन कर चुकी है सरकार

Elon Musk on Twitter’s freedom in India :  इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने जैक डॉर्सी के आरोपों पर पलटवार किया था। उन्होंने इसे सरासर झूठ करार दिया। उन्होंने कहा- ट्विटर शायद अपने सबसे संदिग्ध दौर को झाड़ने का प्रयास कर रहा है। डॉर्सी और उनकी टीम द्वारा बार-बार भारत के कानून का लगातार उल्लंघन हो रहा था। उन्होंने 2020 से 2022 तक कानून का पालन नहीं किया। आखिर में उन्होंने जून 2022 से कानूनों का अनुपालन किया. उन्होंने दावा किया कि न कोई जेल गया, न भारत में ट्विटर बंद किया गया।

यह भी पढ़ें : अर्थशास्त्री और नीति उद्यमी प्रोफेसर पॉल रोमर ने पीएम नरेंद्र मोदी से की मुलाकात, कहा- शहरी विकास के मुद्दों को पीएम अच्छी तरह समझते हैं… 

भारत में ज्यादा संभावनाएं : मस्क

Elon Musk on Twitter’s freedom in India :  मस्क ने कहा, दुनिया के किसी भी बड़े देशों की तुलना में भारत में ज्यादा संभावनाएं हैं। पीएम मोदी वास्तव में भारत का परवाह करते हैं। वो हमें अपने देश में निवेश करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। हमारी मुलाकात बहुत अच्छी रही और मैं उन्हें काफी पसंद करता हूं। पीएम मोदी सच में भारत के लिए बेहतर सोच रखते हैं। वो कंपनियों को भारत में निवेश के लिए सपोर्ट करना चाहते है ताकि उससे भारत को लाभ पहुंचे। मैं अगले साल भारत आने की प्लानिंग कर रहा हूं। मस्क ने किसान आंदोलन को लेकर लगाए गए जैक डॉर्सी के आरोपों पर कहा कि कहा कि सबसे अच्छा हम जो कर सकते हैं, वह किसी भी देश में कानूनों का पालन करना है। हमारे लिए इससे ज्यादा करना असंभव है। अलग-अलग सरकारों के नियम और कानून भी अलग ही होते हैं और हम कानून के तहत संभव फ्री स्पीच देने के लिए अपनी पूरी कोशिश करेंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers