चीन के राष्ट्रपति की आलोचना करने पर न्यूजीलैंड की प्रोफेसर का खाता ट्विटर ने बंद किया | Twitter closes New Zealand professor's account for criticizing Chinese president

चीन के राष्ट्रपति की आलोचना करने पर न्यूजीलैंड की प्रोफेसर का खाता ट्विटर ने बंद किया

चीन के राष्ट्रपति की आलोचना करने पर न्यूजीलैंड की प्रोफेसर का खाता ट्विटर ने बंद किया

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 PM IST
,
Published Date: July 6, 2021 1:33 pm IST

वेलिंगटन (न्यूजीलैंड), छह जुलाई (एपी) न्यूजीलैंड की एक प्रोफेसर का कहना है कि उनके द्वारा चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग का मजाक उड़ाने पर ट्विटर ने अस्थायी रूप से उनका खाता बंद कर दिया। कैंटरबरी विश्वविद्यालय में प्रोफेसर ऐन मैरी ब्रैडी चीन की विदेश नीति की विशेषज्ञ और कम्युनिस्ट पार्टी की प्रखर आलोचक हैं। गत सप्ताह उन्होंने पार्टी की सौंवी वर्षगांठ के महोत्सव का मजाक उड़ाते हुए ट्वीट किया था।

उन्होंने कहा कि ट्विटर ने उनके दो ट्वीट को “अनुपलब्ध” कर दिया और सप्ताहांत में उनके खाते पर अस्थायी रोक लगा दी गई, इसके बाद सोमवार को खाता पुनः चालू कर दिया गया। ट्विटर की ओर से इस कार्रवाई पर कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है।

ब्रिटेन में द टाइम्स अखबार में स्तंभकार एडवर्ड लुकास ने लिखा कि ऐसा कम्युनिस्ट पार्टी के एजेंटों के ऑनलाइन शिकायत अभियान के चलते किया गया होगा। लुकास ने लिखा, “मैंने जब ट्विटर पर आक्रोश व्यक्त किया और ढेर सारी शिकायतें दर्ज कराई तब उनका खाता पुनः चालू हुआ।”

ब्रैडी ने ट्वीट कर लुकास को धन्यवाद दिया और कहा कि ट्विटर से उन्हें कोई जवाब नहीं मिला। ब्रैडी ने लिखा, “चीनी पाबंदियों के खिलाफ बोलने वाले कम प्रभावशाली लोगों की बात सुनी जाने की संभावना कम होगी। ऐसा लगता है कि ट्विटर यह भूल गया कि वह शी चिनफिंग के लिए काम नहीं करता।”

एपी यश उमा

उमा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)