तुर्किये ने सीरिया में अपना दूतावास पुनः खोला |

तुर्किये ने सीरिया में अपना दूतावास पुनः खोला

तुर्किये ने सीरिया में अपना दूतावास पुनः खोला

Edited By :  
Modified Date: December 15, 2024 / 12:58 AM IST
,
Published Date: December 15, 2024 12:58 am IST

अंकारा (तुर्किये), 14 दिसंबर (एपी) तुर्किये ने शनिवार को सीरिया में अपना दूतावास फिर से खोल दिया। पिछले सप्ताहांत बशर असद सरकार के पतन के बाद ऐसा करने वाला यह पहला देश बन गया है।

असद सरकार का तख्तापलट करने वाले सीरियाई विद्रोहियों को तुर्किये से महत्वपूर्ण मदद मिली थी।

सीरिया की राजधानी दमिश्क में तुर्किये का दूतावास 2012 के बाद पहली बार शनिवार को फिर से खुला।

तुर्किये ने सीरिया में गृहयुद्ध के दौरान दमिश्क स्थित दूतावास को 2012 में बंद कर दिया था और दूतावास के सभी कर्मचारियों तथा उनके परिवारों को वापस बुला लिया था।

एपी शफीक नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers