सीरिया में 2012 के बाद पहली बार अपना दूतावास पुनः खोलेगा तुर्किये

सीरिया में 2012 के बाद पहली बार अपना दूतावास पुनः खोलेगा तुर्किये

  •  
  • Publish Date - December 14, 2024 / 01:06 PM IST,
    Updated On - December 14, 2024 / 01:06 PM IST

अंकारा (तुर्किये), 14 दिसंबर (एपी) सीरिया की राजधानी दमिश्क में तुर्किये का दूतावास 2012 के बाद पहली बार शनिवार को फिर से खुलेगा। तुर्किये के विदेश मंत्री हकान फिदान ने यह जानकारी दी।

तुर्किये के एनटीवी टेलीविजन को दिए एक साक्षात्कार में फिदान ने कहा कि नव नियुक्त अंतरिम प्रभारी अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ शुक्रवार को दमिश्क के लिए रवाना हो गए हैं।

उन्होंने कहा, ‘यह कल से चालू हो जाएगा।’

सीरियाई गृहयुद्ध के दौरान बढ़ती सुरक्षा स्थितियों के कारण दमिश्क स्थित दूतावास को 2012 में बंद कर दिया गया था और दूतावास के सभी कर्मचारियों और उनके परिवारों को तुर्किये वापस बुला लिया गया था।

इससे पहले शुक्रवार को हजारों लोग सीरियाई राष्ट्रपति बशर असद के निष्कासन के बाद पहली जुमे की नमाज के लिए दमिश्क की ऐतिहासिक मुख्य मस्जिद में एकत्र हुए, जबकि राजधानी के सबसे बड़े चौक और पूरे देश में भारी संख्या में लोगों ने जश्न मनाया।

एपी

योगेश प्रशांत

प्रशांत