इस्लामाबाद: कश्मीर मुद्दे पर बयानबाजी के बाद अब तुर्की ने पाकिस्तान की ओर दोस्ती का हाथ बढ़ाया है। दरअसल तुर्की ने पाकिस्तान को 4 छोटे जंगी जहाज देने का ऐलान किया है। साथ ही तुर्की के रक्षा मंत्री ने कहा है कि वो पाकिस्तान की आर्मी को अपनी सेना से अलग नहीं मानते हैं। बता दें कि बीते दिनों तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन ने कश्मीर मुद्दे पर बयानबाजी की थी, जिसके बाद भारत की ओर से चेतावनी जारी की गई थी। उन्होंने तुर्की ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने पर भारत की आलोचना की थी और साथ ही पाकिस्तान का समर्थन किया था।
जंगी जहाजों के समझौते के अनुसार तुर्की पाकिस्तान को 4 छोटे जंगी जहाज देगा। पाकिस्तान को दिए जाने वाले जंगी जहाज दो इस्तांबुल के शिपयार्ड में बनाया जाएगा, जबकि दो जहाज कराची पोर्ट पर बनाया जाएगा। पाक की एक अखबार में छपी खबर के अनुसार जहाजों की पहली खेप पाकिस्तान को 2023 में मिल जाएगी।
इस डील को लेकर तुर्की के रक्षा मंत्री अकगुन ने कहा है कि ये दो देशों के बीच न सिर्फ जहाजों का समझौता नहीं है, बल्कि दुनिया में शांति कायम करने की कोशिश है। इस डील को लेकर बीते दिनों राष्ट्रपति तैयब एर्दोग़ान ने संकेत देते हुए कहा था कि तुर्की द्वारा मुहैया कराए जा रहे इस जंगी जहाज से पाकिस्तान को फायदा होगा।
Read More: एक दर्जन आईपीएस का ट्रांसफर, फिर बदले गए इस जिले के एसपी
गौरतलब है कि इस क्षेत्र की स्थिति को देखते हुए इस मुद्दे का तत्काल समाधान निकालने की जरूरत है। तुर्की कश्मीर मुद्दे का समाधान निकालने में भारत और पाकिस्तान की मदद करने के लिए तैयार है।