यहां आया 8.2 की तीव्रता का भूकंप, PTWC ने जारी की सुनामी की चेतावनी

अलास्का में 8.2 की तीव्रता के भूकंप के बाद हवाई के लिए सुनामी की चेतावनी जारी

  •  
  • Publish Date - July 29, 2021 / 01:56 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

पेरीविले (अमेरिका), 29 जुलाई (एपी) PTWC issued tsunami warning :अलास्का प्रायद्वीप पर 8.2 की तीव्रता के भूकंप के बाद हवाई के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। ‘होनोलूलू स्टार एडवरटाइज़र’ के अनुसार, प्रशांत सुनामी चेतावनी केन्द्र (पीटीडब्ल्यूसी) ने भूकंप की तीव्रता 8.1 बताते हुए कहा कि ‘‘ हवाई में सुनामी के खतरे का पता लगाने के लिए जांच जारी है।’’

read more: टीका ना लगवाने वाले लोगों को घर में ही रहना…

PTWC issued tsunami warning : वहीं, ‘यूएस जियोलॉजिकल सर्वे’ ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 8.2 थी और अलास्का के पेरीविले से 56 मील (91 किलोमीटर) पूर्व-दक्षिणपूर्व में इसका केन्द्र था। पीटीडब्ल्यूसी ने कहा, ‘‘ सभी मौजूदा जानकारी के आधार पर इस भूकंप से सुनामी आने की आशंका है और यह उसके केन्द्र से दूर तटीय क्षेत्रों के लिए भी विनाशकारी हो सकता है।’’

read more: 15 अगस्त तक रात 9 से सुबह 5 बजे तक…

PTWC issued tsunami warning : प्रारंभिक भूकंपीय आंकड़ों के आधार पर, भूकंप के केन्द्र के क्षेत्र में लगभग सभी ने व्यापक रूप से भूकंप महसूस किया होगा। इससे हल्की से मध्यम क्षति हो सकती है। शायद पेरीविले, चिग्निक झील और सैंडपॉइंट में भी मध्यम झटके महसूस किए गए।

मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, 10 जिलों में अगले 24 घंटे के भीतर भारी बारिश की चेतावनी