किंग कोबरा को किस करने की कोशिश, जीभ में डस गया सांप… चंद मिनटों में हो गई मौत

किंग कोबरा को किस करने की कोशिश, जीभ में डस गया सांप... चंद मिनटों में हो गई मौत

  •  
  • Publish Date - July 17, 2021 / 07:00 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

फिलिपींस। पंगासिनान प्रांत के एक्सपर्ट ने भीड़ के सामने एक सांप को किस करने की कोशिश की लेकिन सांप ने उन्हें काट लिया और वहीं उनकी मौत हो गई। गुस्साए लोगों ने सांप को भी मार दिया।

पढ़ें- कर्नाटक के सीएम येदियुरप्पा देंगे इस्तीफा? वायरल इस…

62 साल के बर्नार्डो अल्वारेज का दावा था कि वह सांप के जहर से ‘इम्यून’ हैं। यह कहते हुए उन्होंने एक कोबरा को उठा लिया था और भीड़ देखती रही। हालांकि, सांप को दिखाते हुए वह कुछ ज्यादा ही नजदीक ले आए और उसने अल्वारेज की जीभ पर काट लिया।

पढ़ें- 600 से ज्यादा पोर्न फिल्मों में काम कर चुकी फेमस स्…

अल्वारेज वहीं गिर पड़े और दर्द से कराहने लगे। पुलिस और मेडिकलकर्मी फौरन उन्हें बचाने की कोशिश में पहुंचे लेकिन तब तक अल्वारेज की जान चली गई।

पढ़ें- दो वाहनों की भिड़ंत, नायब तहसीलदार समेत 3 की मौत, 1…

डेलीमेल की रिपोर्ट के मुताबिक अल्वारेज की बहन ने बताया कि उनके भाई को बचाने की कोशिश की गई लेकिन उत्तरी फिलीप कोबरा का जहर बहुत तेज था। हेल्थ ऑफिसर डॉ. ऐना डि गजमन के मुताबिक सांप के जहर से अल्वारेज को लकवा मार गया।