वाशिंगटन, 16 जुलाई (एपी) ईरान से खतरे के कारण अमेरिकी ‘सीक्रेट सर्विस’ ने शनिवार को हुए पूर्व राष्ट्रपति की हत्या के प्रयास से पहले डोनाल्ड ट्रंप के इर्द-गिर्द सुरक्षा बढ़ाने के कदम उठाए थे लेकिन इस हमले का मूल खतरे से कोई संबंध नहीं जान पड़ता है। दो अमेरिकी अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि खतरे के बारे में पता चलने पर बाइडन प्रशासन ने ‘सीक्रेट सर्विस’ के वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क किया और उन्हें इस बारे में अवगत कराया।
उन्होंने कहा कि इसे ट्रंप के सुरक्षा घेरे और ट्रंप के चुनाव प्रचार दल से जुड़े शीर्ष एजेंट के साथ साझा किया गया। इसके बाद सीक्रेट सर्विस ने ट्रंप की सुरक्षा और कड़ी कर दी।
अधिकारियों ने नाम न बताने की शर्त पर संवेदनशील खुफिया मामलों पर यह चर्चा की।
एपी योगेश वैभव राजकुमार