ट्रंप द्वारा दंगाइयों को माफी देने से दंगों का इतिहास मिट नहीं सकता : शीर्ष अभियोजक

ट्रंप द्वारा दंगाइयों को माफी देने से दंगों का इतिहास मिट नहीं सकता : शीर्ष अभियोजक

  •  
  • Publish Date - January 15, 2025 / 04:59 PM IST,
    Updated On - January 15, 2025 / 04:59 PM IST

वाशिंगटन, 15 जनवरी (एपी) वाशिंगटन के शीर्ष संघीय अभियोजक ने पद छोड़ने की तैयारी करते हुए मंगलवार को कहा कि चार साल पहले कैपिटल (संसद परिसर) पर हमला करने वाले दंगाइयों को माफ करने से, उस दिन जो हुआ, उसके बारे में सच्चाई मिट नहीं सकती।

अमेरिकी अटॉर्नी मैथ्यू ग्रेव्स ने ‘एपी’ को बताया, ‘‘इन अभियोगों को रद्द नहीं किया जा सकता। कानून के शासन की पुष्टि कुछ ऐसी चीज है जो पहले ही हो चुकी है। और कोई भी इसे वापस नहीं ले सकता।’’

ग्रेव्स ने न्याय विभाग के इतिहास में सबसे बड़ी जांच का नेतृत्व करने में मदद की। इस मामले में छह जनवरी, 2021 को कैपिटल पर हमला करने वाले दंगाइयों के खिलाफ सैकड़ों मामलों की जांच की गई।

नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अगले सप्ताह व्हाइट हाउस में लौटने पर कैपिटल के दंगाइयों को माफ करने का वादा किया है, लेकिन ग्रेव्स ने कहा कि माफी ‘इन अभियोगों के माध्यम से बनाए गए रिकॉर्ड और पहले से लागू जवाबदेही’ को रद्द नहीं कर सकती है।

ग्रेव्स ने कहा, ‘‘6 जनवरी को जो कुछ भी हुआ, उसका सार्वजनिक रिकॉर्ड हमेशा रहेगा और जो लोग तथ्यों को जानना चाहते हैं, वे तथ्यों का पता लगा पाएंगे।’’

ग्रेव्स, जिन्हें ऑनलाइन दुर्व्यवहार और ट्रंप समर्थकों के प्रतिरोध का सामना करना पड़ा, ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन के पद छोड़ने से पहले उनकी खुद के लिए माफी मांगने की कोई योजना नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यह भी नहीं पता कि एक अभियोजक के रूप में मुझे किस बात के लिए माफी मिल सकती है। यहां कोई अपराध नहीं हुआ है। यहां सिर्फ लोक सेवक अपना काम कर रहे हैं और कानून लागू कर रहे हैं।’’

नवंबर 2021 में पदभार संभालने वाले ग्रेव्स सोमवार को ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले बृहस्पतिवार को पद छोड़ने की योजना बना रहे हैं।

एपी वैभव मनीषा

मनीषा