अमेरिका : ट्रंप के वकीलों ने न्यायाधीश से ‘हशमनी’ मामले में सजा पर रोक लगाने का अनुरोध किया

अमेरिका : ट्रंप के वकीलों ने न्यायाधीश से 'हशमनी' मामले में सजा पर रोक लगाने का अनुरोध किया

  •  
  • Publish Date - January 6, 2025 / 09:03 PM IST,
    Updated On - January 6, 2025 / 09:03 PM IST

न्यूयॉर्क, छह जनवरी (एपी) अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के वकीलों ने सोमवार को एक न्यायाधीश से अनुरोध किया कि वह ट्रंप के खिलाफ चुप रहने के लिए पैसे देने के मामले में इस सप्ताह सुनाई जाने वाली सजा पर रोक लगाएं।

ट्रंप के वकीलों ने कहा कि वे राज्य अपीलीय अदालत से पिछले सप्ताह न्यायाधीश जुआन एम. मर्चेन के फैसले को पलटने के लिए कहने की योजना बना रहे हैं, जिसमें मामले में शुक्रवार को सजा सुनाने की तिथि तय की गई थी।

मर्चेन ने ट्रंप की व्हाइट हाउस में वापसी के मद्देनजर फैसले को खारिज करने और अभियोग को खारिज करने की ट्रंप की मांग को अस्वीकार कर दिया।

ट्रंप के वकीलों ने तर्क दिया कि उनकी अपील से कार्यवाही में स्वतः रोक लगनी चाहिए।

भाषा रवि कांत प्रशांत

प्रशांत