भीषण सर्दी के कारण अब कैपिटल रोटुंडा में बंद जगह पर होगा ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह

भीषण सर्दी के कारण अब कैपिटल रोटुंडा में बंद जगह पर होगा ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह

  •  
  • Publish Date - January 17, 2025 / 11:01 PM IST,
    Updated On - January 17, 2025 / 11:01 PM IST

वाशिंगटन, 17 जनवरी (एपी) अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भीषण ठंड पड़ने के पूर्वानुमान के कारण सोमवार को कैपिटल रोटुंडा में बंद जगह पर पद की शपथ लेंगे। मामले से अवगत एक व्यक्ति ने यह जानकारी दी।

व्यक्ति ने नाम सार्वजनिक नहीं करने की शर्त पर बताया कि आयोजक प्रतिकूल मौसम और बर्फीली हवाएं चलने की वजह से बंद जगह पर शपथ ग्रहण समारोह आयोजित करने पर चर्चा कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि हर बार शपथ ग्रहण समारोह के समय प्रतिकूल मौसम संबंधी स्थिति में एक विकल्प के तौर पर रोटुंडा को तैयार रखा जाता है।

उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह के लिए संसद की संयुक्त समिति ट्रंप से चर्चा करने के बाद अंतिम फैसला लेगी।

एपी जोहेब देवेंद्र

देवेंद्र