ट्रंप ने एआई में अमेरिका का वैश्विक प्रभुत्व बढ़ाने के लिए कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए

ट्रंप ने एआई में अमेरिका का वैश्विक प्रभुत्व बढ़ाने के लिए कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए

  •  
  • Publish Date - January 24, 2025 / 11:01 AM IST,
    Updated On - January 24, 2025 / 11:01 AM IST

(ललित के. झा)

वाशिंगटन, 24 जनवरी (भाषा) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) में अमेरिका का वैश्विक प्रभुत्व बढ़ाने और बाइडन प्रशासन की नीतियों को खत्म करके एआई को ‘वैचारिक पूर्वाग्रह या सामाजिक एजेंडे से मुक्त’ बनाने के लिए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं।

ट्रंप के कार्यकारी आदेश के तहत विभागों और एजेंसियों से बाइडन के एआई कार्यकारी आदेश के तहत शुरू की गईं सभी नीतियों, निर्देशों, विनियमों, आदेशों और अन्य कार्रवाइयों को संशोधित या रद्द करने का आह्वान किया गया है।

राष्ट्रपति ने ओवल ऑफिस में कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए। आदेश में कहा गया है, ‘मानव समृद्धि, आर्थिक प्रतिस्पर्धा और राष्ट्रीय सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए अमेरिका के वैश्विक एआई प्रभुत्व को बनाए रखना और बढ़ाना अमेरिका की नीति है।’

ट्रंप प्रशासन ने बाइडन प्रशासन के एआई कार्यकारी आदेश को रद्द करते हुए दावा किया था कि इससे एआई से जुड़ीं कंपनियों पर अनावश्यक रूप से बोझिल आवश्यकताओं को लागू करके निजी क्षेत्र की नवाचार करने की क्षमता प्रभावित होती है।

ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल में 2019 में कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर पहली बार कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए थे, जिसमें अमेरिका की आर्थिक और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए अमेरिकी एआई नेतृत्व के सर्वोपरि महत्व को मान्यता दी गई थी।

भाषा

जोहेब मनीषा

मनीषा