ग्रीनलैंड और पनामा नहर पर नियंत्रण पाने के लिए सैन्य बल के प्रयोग से इंकार नहीं: ट्रंप

ग्रीनलैंड और पनामा नहर पर नियंत्रण पाने के लिए सैन्य बल के प्रयोग से इंकार नहीं: ट्रंप

  •  
  • Publish Date - January 7, 2025 / 11:42 PM IST,
    Updated On - January 7, 2025 / 11:42 PM IST

पाम बीच (अमेरिका), सात जनवरी (एपी) अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि वे पनामा नहर और ग्रीनलैंड पर नियंत्रण पाने के लिए सैन्य बल के प्रयोग की संभावना से इनकार नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए दोनों पर अमेरिकी नियंत्रण महत्वपूर्ण है।

अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में पदभार ग्रहण करने से दो सप्ताह से भी कम समय पहले अपने पुत्र डोनाल्ड ट्रंप जूनियर सहित सहयोगियों और सलाहकारों के प्रतिनिधिमंडल के ग्रीनलैंड में होने के दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए ट्रंप ने दोनों क्षेत्रों की सुरक्षा के लिए अमेरिकी सेना के प्रयोग का विकल्प खुला छोड़ दिया।

जब उनसे पूछा गया कि क्या वे सेना के इस्तेमाल की संभावना से इनकार करेंगे, तो उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस पर कोई प्रतिबद्धता नहीं जताऊंगा।’’ ‘‘हो सकता है कि आपको कुछ करना पड़े। पनामा नहर हमारे देश के लिए महत्वपूर्ण है।’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘हमें राष्ट्रीय सुरक्षा उद्देश्यों के लिए ग्रीनलैंड की आवश्यकता है।’’ ग्रीनलैंड डेनमार्क का एक स्वायत्त क्षेत्र है, जो लंबे समय से अमेरिका का सहयोगी और नाटो का संस्थापक सदस्य है।

ट्रंप ने कनाडा को अमेरिका में शामिल करने का विचार दिया है। उन्होंने कहा कि वह ऐसा करने के लिए सैन्य बल का इस्तेमाल नहीं करेंगे, बल्कि ‘आर्थिक बल’ पर भरोसा करेंगे।

एपी

यासिर प्रशांत

प्रशांत