पोर्न स्टार को गुप्त रूप से पैसे देते थे पूर्व राष्ट्रपति, सुनवाई के लिए अदालत पहुंचा मामला

Donald Trump porn star case: पोर्न स्टार को गुप्त रूप से धन देने के मामले में फिर अदालत पहुंचे ट्रंप, जूरी सदस्य का चयन जारी

  •  
  • Publish Date - April 16, 2024 / 09:34 PM IST,
    Updated On - April 16, 2024 / 10:13 PM IST

Donald Trump porn star case:  न्यूयॉर्क। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक पोर्न स्टार को गुप्त रूप से धन देने संबंधी आरोपों के मामले की सुनवाई के लिए मंगलवार को पुन: न्यूयॉर्क की एक अदालत में पहुंचे।

इस मामले की सुनवाई के लिए जूरी सदस्यों के चयन की प्रक्रिया जारी है। जूरी के 12 सदस्यों और छह वैकल्पिक सदस्यों का चयन किया जाना है। इस मामले की मैनहट्टन में ऐतिहासिक सुनवाई शुरू होने के पहले दिन सोमवार को किसी जूरी सदस्य का चयन नहीं हो सका था।

read more: Health Tips: अगर आपके शरीर में हो रहे हैं ये बदलाव, तो न करें नजरअंदाज, वरना हो सकती है बड़ी दिक्कत…

money to porn star : दर्जनों लोगों ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि वे इस मामले में निष्पक्ष हो सकते हैं जिसके बाद चयन प्रक्रिया से उन्हें बाहर कर दिया गया। दर्जनों अन्य संभावित जूरी सदस्यों से सवाल-जवाब किए जा रहे हैं। ट्रंप मंगलवार सुबह नौ बजे से ठीक पहले अदालत कक्ष पहुंचे।

यह अमेरिका के किसी भी पूर्व राष्ट्रपति से संबंधित पहला आपराधिक मुकदमा और ट्रंप के चार अभियोगों में से पहला मुकदमा है जिसकी सुनवाई हो रही है। यह संभवत: ऐसा पहला मुकदमा बन सकता है जिस पर नवंबर को देश में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए मतदान से पहले फैसला आ सकता है।

ट्रंप द्वारा पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को धन दिए जाने का यह मामला 2016 का है। उस समय ट्रंप के पोर्न स्टार के साथ संबंध होने की बातें सामने आई थीं और आरोप है कि उन्होंने इस मामले को छिपाने के लिए स्टॉर्मी को एक लाख 30 हजार डॉलर का भुगतान किया था।

read more: पोर्न स्टार को गुप्त रूप से धन देने के मामले में फिर अदालत पहुंचे ट्रंप, जूरी सदस्य का चयन जारी

पूर्व राष्ट्रपति की कंपनी ने यह धन उनके वकील माइकल कोहेन को दिया था जिन्होंने ट्रंप की ओर से पोर्न स्टार को इसका भुगतान किया।

ट्रंप इस वर्ष होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार हैं और उनके सामने राष्ट्रपति जो बाइडन की चुनौती होने की संभावना है।

ट्रंप ने व्यावसायिक रिकॉर्ड में हेराफेरी करने के 34 गंभीर मामलों में खुद को निर्दोष बताया है।

अभियोजकों का कहना है कि कोहेन को किए गए भुगतान को ट्रंप के वास्तविक उद्देश्य को छिपाने के लिए कानूनी शुल्क के रूप में गलत तरीके से दर्ज किया गया था जबकि ट्रंप के वकीलों का कहना है कि यह वास्तव में कानूनी खर्च था और इसमें कोई लीपापोती नहीं की गई।

ट्रंप ने अदालत कक्ष में जाने से पहले संवाददाताओं से बातचीत के दौरान फिर से आरोप लगाया कि न्यायाधीश उनके खिलाफ पक्षपात कर रहे हैं और यह मामला राजनीति से प्रेरित है।

read more: एफटीए वार्ता फिर शुरू के बीच ब्रिटेन ने कहा, भारत के साथ महत्वाकांक्षी समझौते पर काम जारी