ट्रंप रूस की ‘गलत सूचना’ पर भरोसा कर रहे हैं : यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की

ट्रंप रूस की ‘गलत सूचना’ पर भरोसा कर रहे हैं : यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की

ट्रंप रूस की ‘गलत सूचना’ पर भरोसा कर रहे हैं : यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की
Modified Date: February 19, 2025 / 07:19 pm IST
Published Date: February 19, 2025 7:19 pm IST

कीव, 19 फरवरी (एपी) यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बुधवार को कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस द्वारा उपलब्ध कराई गई ‘‘गलत सूचना’’ पर भरोसा कर रहे हैं।

जेलेंस्की का यह बयान ट्रंप की उस टिप्पणी के बाद आया है, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि यूक्रेन के नेता की लोकप्रियता में कमी आई है।

ट्रंप ने कहा कि जेलेंस्की की लोकप्रियता रेटिंग चार प्रतिशत है।

 ⁠

जेलेंस्की ने यूक्रेन की राजधानी कीव में संवाददाता सम्मेलन के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘हमने यह गलत सूचना देखी है। हम समझते हैं कि यह रूस ने फैलाई है।’’

उन्होंने कहा कि ट्रंप ‘‘इस गलत सूचना पर भरोसा कर रहे हैं।’’

ट्रंप ने यह भी सुझाव दिया कि यूक्रेन को यूक्रेनी संविधान के अनुसार चुनाव कराना चाहिए, जो युद्ध और उसके परिणामस्वरूप मार्शल लॉ लागू होने के कारण स्थगित कर दिए गए थे।

जेलेंस्की की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई, जब वह यूक्रेन और रूस के लिए अमेरिका के विशेष दूत कीथ केलॉग के साथ कीव में बैठक करने वाले हैं।

एपी शफीक वैभव

वैभव


लेखक के बारे में