ट्रंप ने इमरान खान के आग्रह को किया मना, बोले- भारत आऊंगा लेकिन पाकिस्तान नहीं जाऊंगा

ट्रंप ने इमरान खान के आग्रह को किया मना, बोले- भारत आऊंगा लेकिन पाकिस्तान नहीं जाऊंगा

  •  
  • Publish Date - January 22, 2020 / 04:15 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

न्यूयॉर्क। पाकिस्तान ने जब से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के भारत दौरे की खबर सुनी है तब से उसकी बेचैनी और बढ़ गई है। लेकिन ट्रंप के एक जवाब ने पाक वजीर-ए-आला के चेहरे से मुस्कान ही छीन ली है। दरअसल पाकिस्तानी पीएम इमरान खान के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप से सवाल पूछा गया कि क्या वो भारत दौरे के दौरान पाकिस्तान भी जाएंगे। ट्रंप का जवाब सुनकर इमरान खान का चेहरा उतर गया।

पढ़ें- दावोस वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम की वार्षिक बैठक में शामिल हुए सीएम कमलनाथ, शीर्ष उ… 

सवाल पूछे जाने पर डोनल्ड ट्रंप ने इमरान के सामने ही कह दिया कि पाकिस्तान नहीं जाऊंगा। दावोस में इस मुलाकात को ही पाकिस्तान का दौरा समझ लो।

पढ़ें- दावोस वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम की वार्षिक बैठक में शामिल हुए सीएम कमलनाथ, शीर्ष उ…

आपको बता दें कि दावोस में विश्व आर्थिक मंच की सालाना बैठक चल रही है, जिसमें शामिल होने के लिए इमरान खान दावोस दौरे पर हैं। बैठक से अलग इमरान खान ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात की।

सीजी पीएससी रिजल्ट जारी