ट्रम्प ने बहस के नियमों में बदलाव का विरोध किया, लेकिन बहस में होंगे शामिल

ट्रम्प ने बहस के नियमों में बदलाव का विरोध किया, लेकिन बहस में होंगे शामिल

ट्रम्प ने बहस के नियमों में बदलाव का विरोध किया, लेकिन बहस में होंगे शामिल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 pm IST
Published Date: October 2, 2020 8:21 am IST

मॉरिसटाउन (अमेरिका), दो अक्टूबर (एपी) अमेरिकी राष्ट्रपति एवं रिपब्लिकन पार्टी प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रम्प ने डेमोक्रेटिक पार्टी उम्मीदवार जो बाइडेन के साथ बचे दो राष्ट्रपति बहसों का नियम बदलने का विरोध किया है लेकिन उनके प्रचार की जिम्मेदारी निभा रहे लोगों ने कहा कि इसके वावजूद वह बहस में हिस्सा लेंगे।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को क्लीवलैंड में हुई पहली बहस में दोनों प्रत्याशियों के बीच, खासातौर पर ट्रम्प द्वारा की गई टोका-टाकी की वजह से अराजक स्थित उत्पन्न हो गई थी।

राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए उम्मीदवारों के बीच बहस संचालित करने वाले निकाय कमिशन ऑन प्रेसिडेंशियल डिबेट्स ने बुधवार को कहा था कि उसका इरादा बाकी बची दो बहसों में व्यवस्थासुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त उपाय अपनाने का है।

 ⁠

आयोग और ट्रम्प और बाइडेन के प्रचार प्रतिनिधियों ने दोनों उम्मीदवारों के बीच पहली बहस और संभावित बदलावों पर चर्चा करने के लिए बुधवार की सुबह बैठक की।

कुछ संभावित बदलाव जिनपर चर्चा हुई, उनमें प्रांरभिक और समापन बयान और खुली चर्चा की अवधि कम करना शामिल है।

रिपब्लिकन प्रत्याशी ट्रम्प ने बृहस्पतिवार को ट्वीट किया कि वह किसी भी बदलाव का विरोध करेंगे।

उन्होंने न्यूजर्सी में चुनाव के लिए कोष एकत्र करने के लिए अपने निजी गोल्फ क्लब में अभियान शुरू करने से पहले ट्वीट किया, ‘‘क्यों मैं बहस आयोग को दूसरी और तीसरी बहस के नियमों को बदलने की अनुमति दूं जब पिछली बार मैंने आसानी से जीत दर्ज की।’’

पत्रकारों से बातचीत में ट्रम्प के पुन: निर्वाचन अभियान ने संकेत दिया कि ट्रम्प नियमों में बदलाव के बावजूद बाकी बहसों में हिस्सा लेंगे।

चुनाव अभियान में संप्रेषण रणनीतिकार जैसन मिलर ने कहा, ‘‘हम दूसरे और तीसरे बहस के लिए तैयार हैं। उसमें कोई बदलाव नहीं होना चाहिए। हम बदलाव नहीं चाहते हैं।’’

उल्लेखनीय है कि अगली बहस 15 अक्टूबर को मियामी में होनी है।

भाषा धीरज शाहिद

शाहिद


लेखक के बारे में