पिछले राष्ट्रपति चुनाव में शिकस्त के बाद ट्रंप ने जोरदार वापसी की

पिछले राष्ट्रपति चुनाव में शिकस्त के बाद ट्रंप ने जोरदार वापसी की

  •  
  • Publish Date - November 6, 2024 / 06:23 PM IST,
    Updated On - November 6, 2024 / 06:23 PM IST

(मानस प्रतिम भुइयां)

वाशिंगटन, छह नवंबर (भाषा) डोनाल्ड जे. ट्रंप चार साल पहले जो बाइडन से राष्ट्रपति चुनाव हारने के बाद काफी मायूस और खिन्न थे तथा इसके कुछ हफ्तों बाद उनके समर्थकों की एक हिंसक भीड़ ने जब यूएस कैपिटल (अमेरिकी संसद भवन) पर धावा बोला था तो इसे रिपब्लिकन नेता के राजनीतिक करियर का अंत माना जाने लगा था।

हालांकि, ठीक चार साल बाद, ट्रंप (78) ने व्हाइट हाउस में दूसरा कार्यकाल सुनिश्चित कर अमेरिका के इतिहास में अभूतपूर्व और जोरदार राजनीतिक वापसी की है। वह भी, एक गंभीर अपराध के मामले में दोषी करार दिये जाने और उनकी हत्या की दो नाकाम कोशिशों के बाद।

ट्रंप और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के बीच कड़े मुकाबले का नतीजा अब तक आधिकारिक रूप से घोषित नहीं किया गया है, लेकिन रिपब्लिकन नेता के व्हाइट हाउस में लौटने की तस्वीर लगभग साफ हो गई है।

राजनीतिक विश्लेषक अनंग मित्तल ने कहा, ‘‘यह अमेरिकी इतिहास में सबसे बड़ी राजनीतिक वापसी में से एक है।’’

मार्च में, ट्रंप को उनकी पार्टी की ओर से प्रत्याशी नामित किया गया और कई अदालती मामलों के कारण ट्रंप के महीनों तक राजनीतिक वनवास में रहने के बाद जुलाई में रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन (आरएनसी) में इस पर मुहर लगाई गई।

असल में, एक गंभीर अपराध में दोषी करार दिये जाने के बाद शीर्ष पद के लिए नामांकन पाने वाले वह पहले पूर्व राष्ट्रपति बन गए।

ट्रंप अब भी चार आपराधिक अभियोगों का सामना कर रहे हैं और फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि इन मुकदमों का क्या होगा।

पूर्व राष्ट्रपति 2021 में महाभियोग की सुनवाई से भी बच गए, जो उनके बरी होने के साथ समाप्त हो गई।

जुलाई में, पेन्सिलवेनिया में एक रैली के दौरान उन पर गोली चली, जो उनके कान के ऊपरी हिस्से को छूते हुए निकल गई। इसके कुछ ही मिनटों बाद, ट्रंप ने हमले के विरोध में अपनी मुट्ठी बांधी और ये तस्वीरें देखकर उनके कट्टर समर्थकों ने उन्हें भावनात्मक समर्थन दिया।

मित्तल ने कहा, ‘‘वह मुश्किल परिस्थिति से उबरे हैं।’’

अपनी जीत आसन्न दिखने पर ट्रंप ने फ्लोरिडा में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हम अपने देश को उबरने में मदद करने जा रहे हैं।’’

ट्रंप ने सावधानीपूर्वक अपने चुनाव प्रचार अभियान के संदेशों को तैयार किया, जिसमें अर्थव्यवस्था को पटरी पर वापस लाने और अमेरिका को अवैध प्रवासियों से मुक्त करने का वादा किया गया।

पूरे प्रचार अभियान के दौरान, ट्रंप ने अपनी डेमोक्रेट प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस के खिलाफ आक्रामक बयानबाजी जारी रखी, जिस बारे में कई राजनीतिक विश्लेषकों का मानना ​​है कि मध्यम वर्ग के मतदाताओं के बीच इसका काफी प्रभाव पड़ा।

विश्लेषकों ने बढ़ती मुद्रास्फीति और महंगाई को अमेरिकियों के जीवन को प्रभावित करने वाले दो प्रमुख मुद्दे बताए हैं।

भाषा

सुभाष अविनाश

अविनाश