वेस्ट पाम बीच (अमेरिका), 12 दिसंबर (एपी) अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को अगले महीने होने वाले अपने शपथग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।
ट्रंप ने चीनी वस्तुओं पर भारी शुल्क लगाने की धमकी दी है, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने शी को अपने शपथ ग्रहण में आमंत्रित किया है।
ट्रंप की भावी प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने बृहस्पतिवार को इसकी पुष्टि की कि ट्रंप ने शी को आमंत्रित किया है, लेकिन कहा कि यह ‘‘निर्धारित होना है’’ कि अमेरिका के सबसे महत्वपूर्ण आर्थिक और सैन्य प्रतिद्वंद्वी (देश के) नेता शामिल होंगे या नहीं। ‘फॉक्स न्यूज’ में एक कार्यक्रम में लेविट ने कहा, ‘‘यह राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा उन देशों के नेताओं के साथ खुली बातचीत करने का एक उदाहरण है जिनमें न केवल हमारे सहयोगी हैं, बल्कि हमारे विरोधी और हमारे प्रतिस्पर्धी भी हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमने उनके पहले कार्यकाल में यह देखा था… वह किसी से भी बात करने को तैयार हैं और वह हमेशा अमेरिका के हित को सबसे पहले रखेंगे।’’ शी को निमंत्रण की सूचना सबसे पहले ‘सीबीएस न्यूज’ ने दी थी।
लेविट ने कहा कि अन्य विदेशी नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है, लेकिन उन्होंने कोई विवरण नहीं दिया।
एपी अमित पवनेश
पवनेश