वाशिंगटन, 31 अक्टूबर (भाषा) अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले की बृहस्पतिवार को निंदा की, भारत के साथ संबंधों को मजबूत करने का संकल्प लिया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपना अच्छा मित्र बताया।
रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ट्रंप ने कहा कि बांग्लादेश पूरी तरह से अराजकता की स्थिति में है। उन्होंने आरोप लगाया कि डेमोक्रेटिक पार्टी की उनकी प्रतिद्वंद्वी एवं मौजूदा उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और राष्ट्रपति जो बाइडन ने दुनियाभर और अमेरिका में हिंदुओं की अनदेखी की है।
ट्रंप ने ‘ट्रुथ सोशल’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैं हिंदुओं, ईसाइयों और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ बर्बर हिंसा की कड़ी निंदा करता हूं, जिन पर बांग्लादेश में भीड़ द्वारा हमला किया गया और लूटपाट की जा रही है। बांग्लादेश में पूरी तरह से अराजकता की स्थिति है।’’
यह पहली बार है कि ट्रंप ने बांग्लादेश के मुद्दे पर बात की है।
जुलाई-अगस्त में बांग्लादेश में सैकड़ों हिंदुओं की उस वक्त हत्या कर दी गई थी, जब छात्रों का आंदोलन बड़े पैमाने पर हिंसक विरोध प्रदर्शनों में बदल गया था। इसके बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना पांच अगस्त को देश छोड़कर चली गई थीं।
ट्रंप ने कहा, ‘‘मेरे प्रशासन के तहत, हम भारत और मेरे अच्छे दोस्त प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपनी महान साझेदारी को भी मजबूत करेंगे।’’
पूर्व राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘सभी को दिवाली की शुभकामनाएं। मुझे उम्मीद है कि रोशनी का यह त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत सुनिश्चित करेगा।’’
भाषा देवेंद्र धीरज
धीरज