ट्रंप को गाजा में संघर्ष विराम कायम रहने पर संदेह

ट्रंप को गाजा में संघर्ष विराम कायम रहने पर संदेह

  •  
  • Publish Date - January 21, 2025 / 08:48 AM IST,
    Updated On - January 21, 2025 / 08:48 AM IST

वाशिंगटन, 21 जनवरी (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि हमास कमजोर हो गया है लेकिन उन्हें संदेह है कि इजराइल और हमास के बीच हुआ संघर्ष विराम ज्यादा समय तक कायम रहेगा।

ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं इसको (संघर्ष विराम को) लेकर आश्वस्त नहीं हूं। यह हमारा युद्ध नहीं है, उनका युद्ध है।’’

गाजा को ‘भीषण तबाही वाला स्थान’ बताते हुए ट्रंप ने कहा कि उनका प्रशासन गाजा के पुनर्निर्माण में मदद कर सकता है।

गाजा के ‘खूबसूरत’ मौसम, तटरेखा और भौगोलिक स्थिति का उल्लेख करते हुए ट्रंप ने कहा, ‘‘इसमें (गाजा) कुछ बेहतरीन किया जा सकता है।’’

एपी खारी शोभना

शोभना