ट्रंप बाइडन से मिलने के लिए वाशिंगटन पहुंचे

ट्रंप बाइडन से मिलने के लिए वाशिंगटन पहुंचे

  •  
  • Publish Date - November 13, 2024 / 09:57 PM IST,
    Updated On - November 13, 2024 / 09:57 PM IST

वाशिंगटन, 13 नवंबर (एपी) डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति पद के चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद वाशिंगटन पहुंचे हैं।

अगले राष्ट्रपति का विमान बुधवार सुबह मैरीलैंड के ज्वाइंट बेस एंड्रयूज पर उतरा। राष्ट्रपति जो बाइडन ट्रंप ओवल ऑफिस के दौरे के लिए व्हाइट हाउस में उनका स्वागत करेंगे। यह सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण का एक पारंपरिक हिस्सा है। हालांकि चार साल पहले ट्रंप ने स्वयं इसमें भाग लेने से इनकार कर दिया था।

ट्रंप की योजना कांग्रेस (संसद) के रिपब्लिकन पार्टी के सदस्यों से मिलने की भी है, क्योंकि वे उनकी शीर्ष प्राथमिकताओं पर ध्यान केन्द्रित करेंगे तथा देश की राजधानी में रिपब्लिकन पार्टी की जीत के साथ संभावित एकीकृत सरकार बनाने की तैयारी करेंगे।

प्रतिनिधि टॉम एम्मर ने ‘फॉक्स न्यूज’ के “फॉक्स एंड फ्रेंड्स” पर कहा, “ मुझे उम्मीद है कि वह आज एक शानदार संदेश देंगे, जो सभी को जनवरी में होने वाली घटनाओं के लिए तैयार कर देगा।”

एक असामान्य कदम के तहत, ट्रंप के साथ अरबपति एलन मस्क भी इस यात्रा पर थे। टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ के व्हाइट हाउस में होने वाली बैठक में शामिल होने की फिलहाल उम्मीद नहीं है, लेकिन वह प्रतिनिधि सभा में रिपब्लिकन पार्टी के सदस्यों के साथ ट्रंप की बैठक में शामिल होंगे। ट्रंप ने मंगलवार को एलन मस्क को‘डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी’ (सरकारी दक्षता विभाग) का काम सौंपा है।

प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष माइक जॉनसन ने कहा कि रिपब्लिक पार्टी के सदस्य ट्रंप के “अमेरिका फर्स्ट” एजेंडे को पूरा करने के लिए तैयार हैं।

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे ने कहा कि बाइडन यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि यह सत्ता परिवर्तन प्रभावी और कुशल हो और वह ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि यह आदर्श है।

बाइडन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने भी इस भावना को दोहराया और कहा कि प्रशासन एक राष्ट्रपति से दूसरे राष्ट्रपति को जिम्मेदारी सौंपने की प्रक्रिया को बनाए रखेगा, जो हमारे देश की सर्वश्रेष्ठ परंपरा है।

बुधवार की यात्रा महज एक शिष्टाचार भेंट से कहीं अधिक है।

एपी

नोमान माधव

माधव