ट्रंप ने अपने समधी को बनाया पश्चिम एशिया मामलों का वरिष्ठ सलाहकार

ट्रंप ने अपने समधी को बनाया पश्चिम एशिया मामलों का वरिष्ठ सलाहकार

  •  
  • Publish Date - December 2, 2024 / 12:50 AM IST,
    Updated On - December 2, 2024 / 12:50 AM IST

वेस्ट पाम बीच(अमेरिका), एक दिसंबर (एपी) अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को लेबनानी अमेरिकी व्यवसायी मासाद बौलोस को अरब और पश्चिम एशिया मामलों पर वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त किया।

बौलोस ट्रंप के समधी हैं। ट्रंप की बेटी की शादी बौलोस के बेटे से हुई है।

बौलोस ने चुनाव के दौरान मिशिगन में अरब अमेरिकी समुदाय को साधने के लिए ट्रंप की कोशिश का समर्थन किया था और बड़ी अरब अमेरिकी आबादी वाले क्षेत्रों में दर्जनों बैठकें आयोजित कीं थी, जो डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा गाजा और लेबनान में इजराइल के हमलों का समर्थन करने से नाराज थे।

ट्रंप ने अरब अमेरिकी बहुल शहर डियरबॉर्न हाइट्स में जीत हासिल की तथा मिशिगन और अन्य महत्वपूर्ण राज्यों में भी जीत दर्ज की।

इसके अलावा ट्रंप ने इजरायल में अमेरिकी राजदूत के लिए माइक हुकाबी को नामित किया है जिन्होंने इजराइल के कब्जे वाले क्षेत्र में फलस्तीन राज्य की स्थापना को खारिज किया है।

ट्रंप ने रक्षा मंत्री के तौर पर पीट हेगसेथ को नामित किया है जिन्होंने इस्लाम के सबसे पवित्र स्थलों में से एक अल-अक्सा मस्जिद के स्थल पर बाइबिल के मुताबिक यहूदी मंदिर के पुनर्निर्माण की वकालत की है।

एपी धीरज प्रशांत

प्रशांत