ट्रंप प्रशासन भारत-अमेरिका संबंधों की सकारात्मक गति बरकरार रखेगा: यूएसआईएसपीएफ

ट्रंप प्रशासन भारत-अमेरिका संबंधों की सकारात्मक गति बरकरार रखेगा: यूएसआईएसपीएफ

  •  
  • Publish Date - November 7, 2024 / 09:55 AM IST,
    Updated On - November 7, 2024 / 09:55 AM IST

(ललित के झा)

वाशिंगटन, सात नवंबर (भाषा) अमेरिकी व्यापार समर्थक एक प्रमुख समूह ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उनकी चुनावी जीत पर बधाई दी और विश्वास जताया कि ट्रंप प्रशासन भारत-अमेरिका संबंधों की सकारात्मक गति बरकरार रखेगा।

‘यूएस इंडिया स्ट्रेटेजिक एंड पार्टनरशिप फोरम’ (यूएसआईएसपीएफ) ने एक बयान में कहा, ‘‘ राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान देश की विदेश नीति में हिंद-प्रशांत क्षेत्र को अहम स्थान दिया जिसका उद्देश्य एक स्वतंत्र और खुला हिंद-प्रशांत क्षेत्र सुनिश्चित करना था।’’

यूएसआईएसपीएफ ने कहा, ‘‘उस शुरुआत के बाद से ये संबंध महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकियों में गहराती साझेदारी, स्वच्छ ऊर्जा, आपूर्ति श्रृंखलाओं के पुनर्निर्माण, हमारी सुरक्षा को मजबूत करने और लोगों के बीच संबंधों को मजबूत करने की दिशा में आगे बढ़े हैं।’’

यूएसआईएसपीएफ ने कहा, ‘हमें विश्वास है कि नया ट्रंप प्रशासन इस सकारात्मक गति को बरकरार रखेगा।’’

भाषा योगेश शोभना

शोभना