ट्रुडो ने मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल किया, कई मंत्री हटाए
ट्रुडो ने मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल किया, कई मंत्री हटाए
टोरंटो, 26 जुलाई (एपी) कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने बुधवार को मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल किया।
इसे अगले संघीय चुनाव के लिए उनके अपनी टीम तैयार करने के कदम के तौर पर देखा जा रहा है।
ट्रुडो ने मंत्रिमंडल से सात मंत्रियों को हटा दिया है और 23 के विभागों में फेरबदल किया है।
उन मंत्रियों को मंत्रिमंडल से हटाया गया है जिनमें से कई ने कहा है कि वे अगला चुनाव नहीं लड़ेंगे। अगला चुनाव अक्टूबर 2025 तक होना है।
चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों में ट्रुडो की लिबरल पार्टी प्रतिद्वंद्वी कंजर्वेटिव पार्टी से पीछे चल रही है।
भाषा
गोला प्रशांत
प्रशांत

Facebook



