Anti Aging Medicine: पूरी हो सकती है ज्यादा जीने की चाह, आने वाली है उम्र बढ़ाने की दवा, ट्रायल ने दिखा सकारात्मक प्रभाव

पूरी हो सकती है ज्यादा जीने की चाह, आने वाली है उम्र बढ़ाने की दवा, Trials will soon be conducted on humans for the medicine to increase life span

  •  
  • Publish Date - July 26, 2024 / 12:33 PM IST,
    Updated On - July 26, 2024 / 07:03 PM IST

गीलॉन्गः Anti Aging Medicine हर कुछ हफ्तों या महीनों में, मीडिया में एक ऐसे नए अध्ययन की चर्चा होती है जो हमें लंबे समय तक स्वस्थ जीवन जीने में मदद करने वाली एक नई दवा के बारे में आकर्षक तरीके से बताता है। ताजा अध्ययन सूजन से जुड़े एक प्रोटीन इंटरल्यूकिन-11 को लक्षित करने वाली एक दवा पर केंद्रित है। इसमें प्रोटीन को अवरुद्ध करने से चूहों को बीमारी से बचने और उनके जीवन को 20 प्रतिशत से अधिक बढ़ाने में मदद मिली। यह अपने आप में हैरान करने वाला है कि समय की मार को चुनौती देना केवल एक गोली खाने जैसे सरल और प्रयास-मुक्त तरीके से हासिल किया जा सकता है। लेकिन जैसा कि अक्सर होता है, इस तरह के निष्कर्षों को वास्तविक दुनिया में इनके महत्व के अनुरूप प्रचार नहीं मिल पाता है।

Read More : Finger Mehndi Design: कम समय में लगाना चाहते हैं सुंदर मेंहदी, तो देखिए उंगलियों के लिए बेस्ट है ये डिजाइन 

Anti Aging Medicine यह दवा शरीर में एक प्रोटीन इंटरल्यूकिन-11 को निशाना बनाती है। यह प्रोटीन सूजन से जुड़ा होता है और शरीर में उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को तेज करता है। अध्ययन में पाया गया कि इस प्रोटीन को ब्लॉक करने से चूहे हेल्दी रहते हैं और लंबे समय तक जीते हैं. इस अध्ययन में शोधकर्ताओं ने चूहों पर प्रयोग किया। उन्होंने कुछ चूहों में इंटरल्यूकिन-11 जीन को हटा दिया और कुछ चूहों को ऐसी दवा दी, जो इस प्रोटीन को ब्लॉक करती है। शोध के परिणाम आश्चर्यजनक थे। जिन चूहों में इंटरल्यूकिन-11 जीन हटा दिया गया था या जिन्हें दवा दी गई थी, उनका जीवनकाल 20% से 25% तक बढ़ गया। इस शोध के एक अन्य घटक में वृद्ध चूहों का इलाज एक ऐसी दवा से करना शामिल था जो इंटरल्यूकिन-11 को अवरुद्ध करती है।

Read More : Savi on Netflix: सिनेमाघरों के बाद अब Netflix पर रिलीज हुई ‘सावी’, देखने मिलेगा दिव्या खोसला कुमार का अलग अंदाज 

क्या मनुष्यों पर भी काम करेगी ये दवा?

शोधकर्ताओं का कहना है कि इस सवाल का जवाब अभी ठीक ढंग से नहीं दिया जा सकता है। यह अध्ययन चूहों पर किया गया था और यह जरूरी नहीं है कि यह मनुष्यों पर भी काम करे। हालांकि, यह एक आशाजनक शुरुआत है। शोधकर्ता अब इस दवा का मनुष्यों पर टेस्ट करने का प्लान बना रहे हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp