कोटोनोऊ : पश्चिमी अफ्रीकी देश बेनिन में एक बस और ट्रक की टक्कर में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई है जबकि दो दर्जन लोग घायल हो गए हैं। सरकार ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। बेनिन के संचार विभाग के निदेशक ने फेसबुक पर पोस्ट किया है कि दुर्घटना रविवार को दासा-जोउमे कस्बे के पास हुई और हादसे के तुरंत बाद बचावकर्मियों को मौके पर भेजा गया।
Read More : इन राशि वालों की चमकने वाली है किस्मत, धन की होगी बंपर बारिश, पद-प्रतिष्ठा में होगी बढ़ोतरी
निदेशक ने कहा कि यह बहुत दुखद है और सरकार पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करती है। उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना ने हमें फिर से याद दिलाया है कि हमारी सड़कों पर सुरक्षा लगातार चुनौती बनी हुई है और लोगों की सुरक्षा के लिए और कड़े कदम उठाने की जरूरत है।
पीड़ितों के रिश्तेदारों को सूचनाएं मुहैया कराने के लिए विशेष प्रकोष्ठ बनाया गया है। दुर्घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है। प्रशासन ने बताया कि दुर्घटना के कारणों और परिस्थितियों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।