पेरिस : होटल में विवाद के बाद पुलिस हिरासत में लिये गये ट्रैविस स्कॉट रिहा

पेरिस : होटल में विवाद के बाद पुलिस हिरासत में लिये गये ट्रैविस स्कॉट रिहा

  •  
  • Publish Date - August 10, 2024 / 10:41 PM IST,
    Updated On - August 10, 2024 / 10:41 PM IST

पेरिस, 10 अगस्त (एपी) पेरिस के एक होटल में सुरक्षा गार्ड के साथ विवाद के बाद गिरफ्तार किए गये ट्रैविस स्कॉट को बिना किसी आरोप के पुलिस हिरासत से रिहा कर दिया गया। फ्रांसीसी अभियोजकों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पेरिस अभियोजक के कार्यालय ने एक बयान जारी कर बताया, “मामूली घटना होने के कारण ट्रैविस स्कॉट को पुलिस हिरासत में रखने के आदेश को हटाकर (उनके खिलाफ) सभी कार्रवाई समाप्त कर दी गईं।”

अभियोजक के मुताबिक, स्कॉट को शुक्रवार सुबह उस समय गिरफ्तार किया गया, जब पुलिस को जॉर्जेस वी होटल में ‘सुरक्षा गार्ड के साथ झड़प के लिए ट्रैविस स्कॉट नाम के एक व्यक्ति’ को हिरासत में लेने के लिए बुलाया गया।

होटल के सुरक्षा गार्ड ने स्कॉट और उनके अंगरक्षक के बीच विवाद में हस्तक्षेप किया था।

रैपर ट्रैविस स्कॉट ओलंपिक के लिए पेरिस में थे।

उन्होंने बृहस्पतिवार रात को पुरुषों की बास्केटबॉल प्रतियोगिता का सेमीफाइनल देखा, जिसमें अमेरिका ने सर्बिया पर जीत दर्ज की।

भाषा जितेंद्र पवनेश

पवनेश