न्यू जर्सी: Transgender prisoner pregnant women यहां के जेल से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरसअल जेल में बंद एक ट्रांसजेंडर कैदी ने दो महिला कैदियों को प्रेग्नेंट कर दिया है। बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद ट्रांसजेंडर कैदी को पुरुष जेल में शिफ्ट किया गया है। वहीं, अब ट्रांसजेंडर कैदी ने जेल के पुरुष कैदियों पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया है। 〈 >>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<< 〉
Transgender prisoner pregnant women मिली जानकारी के अनुसार मामला न्यू जर्सी का है, जहां पिता की हत्या के आरोप में एक ट्रांसजेंडर 30 साल कारावास की सजा काट रहा है। बताया गया कि उसे पहले महिला जेल में रखा गया था, जहां उसने जेल की दो महिला कैदियों को गर्भवती कर दिया। वहीं, ट्रांसजेंडर की हरकत को देखते हुए उसे पुरुष जेल में शिफ्ट कर दिया गया।
27 साल की डेमी ने दावा किया है कि ट्रांसफर के दौरान गार्ड्स ने उन्हें गालियां दी। जस्टिस4डेमी ब्लॉग पोस्ट में डेमी ने दावा किया है जब उन्होंने अपनी जांच के लिए एक महिला की मांग की तो उनका मजाक उड़ाया गया। एक अलग पोस्ट में उन्होंने दावा किया कि ट्रांसफर के दौरान उन्हें पीटा भी गया था। डेमी का केस पहली बार अप्रैल महीने में चर्चा में तब आया था जब एडना महान करेक्शन्ल फैसिलिटी में उसने दो साथी कैदियों को प्रेग्नेंट कर दिया था। इसके बाद उसे कुछ समय के लिए न्यू जर्सी स्टेट प्रिजन में रखा गया था। इस दौरान उसने साथी कैदियों पर सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया। अब मौजूदा जेल में भी वह ऐसे ही आरोप लगा रही है।
डेली मेल से बातचीत में उन जेलों के माहौल से परिचित एक शख्स ने कहा कि मनोरंजन के समय कैदियों के कमरे खुले होते हैं। इसी दौरान एक कैदी दूसरे कैदियों के कमरे में चुपके से पहुंच जाते हैं या वे लोग बाथरूम में जाकर संबंध बना लेते हैं।
Read More: अब Netflix पासवर्ड शेयर करना पड़ेगा महंगा, देखिए क्या हैं नए नियम?
बता दें कि 16 साल की उम्र में ही डेमी ने थियोटिस बट्स की हत्या कर दी थी। बट्स, डेमी के सौतेले पिता थे। एक रिपोर्ट के मुताबिक, बाद में डेमी उनसे अलग होकर रहने लगी। फिर एक दिन बट्स पर चाकू से बार-बार हमला कर के डेमी ने उनकी हत्या कर दी और न्यूयॉर्क भाग गई। यहां उसे पुलिस ने पकड़ लिया। डेमी, कारजैकिंग के मामले में भी दोषी पाई गई थी। तब वह एक कपल के पास पहुंची, जिनका नवजात बच्चा उनकी कार में था। उसने महिला के चेहरे पर गन प्वाइंट कर दिया। इसके बाद कपल ने कार से अपने बच्चे को निकाला और वह कार लेकर भाग गई।