ट्रक से टक्कर के बाद बेपटरी हुई ट्रेन, पांच यात्रियों की मौत, कई घायल, मची अफरातफरी

ट्रक से टक्कर के बाद बेपटरी हुई ट्रेन, पांच यात्रियों की मौत! Train derails after accident with a Truck, 5 passengers killed

  •  
  • Publish Date - April 5, 2022 / 05:43 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

बुडापेस्ट: Train derails after accident  हंगरी के दक्षिण में मंगलवार सुबह एक वाहन को टक्कर मारने के बाद एक ट्रेन पटरी से उतर गई। पुलिस ने कहा कि इस दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई तथा कई अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि घटना माइंड्सजेन्ट शहर में सुबह सात बजे से ठीक पहले हुई।

Read More: मदिरा प्रेमी ध्यान दें! अब इतने समय तक ही खुली रहेंगी शराब की दुकानें, प्रशासन ने किया टाइम टेबल में बदलाव

Train derails after accident  पुलिस ने कहा कि मजदूरों को ले जा रहा एक ट्रक पटरी पर चला गया और ट्रेन की चपेट में आ गया। इसके बाद ट्रेन पटरी से उतर गई। हंगरी की सरकारी समाचार एजेंसी एमटीआई के अनुसार, दुर्घटना के समय ट्रक में सात लोग सवार थे। पुलिस ने कहा कि ट्रक में सवार लोगों में से पांच की मौत हो गई तथा दो अन्य गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं।

Read More: घर पर गाय काटकर शूबी फरनाज और कैफी नूर करते थे गो मांस की सप्लाई, सोशल मीडिया पर लेते थे ऑर्डर, मां-भाभी देती थी धंधे में साथ

हंगरी के रेलवे विभाग की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि जिनकी मौत हुई वे सभी ट्रक में सवार थे। हादसे के समय ट्रेन में 22 लोग सवार थे। दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए तथा आठ अन्य को मामूली चोटें आई हैं।

Read More: केजरीवाल के मंत्री पर ED की बड़ी कार्रवाई, सत्येंद्र जैन के परिवार से जुड़ी 4.81 करोड़ रुपये की संपत्ति हुई कुर्क