शंघाई: Total Lockdown in Shanghai दुनिया के कई देशोें में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर लगभग खत्म होने की कगार पर है, लेकिन चीन अभी भी कोरोना के कहर से उबर नहीं पाया है। हालात को देखते हुए चीन की सरकार ने कई शहरों में लॉकडाउन लगा दिया है। वहीं, सरकार ने संक्रमितों की पहचान करने के लिए अब घर—घर टेस्टिंग की शुरुआत की है। साथ ही अब सरकार ने कोरोना संक्रमण के लिए नई गाइडलाइन जारी की है, जिसे माइक के द्वार लोगों को बताया जा रहा है।
Total Lockdown in Shanghai मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ्यकर्मी सड़कों पर घूमते और लोगों को अलर्ट करते नजर आ रहे हैं। वे माइक पर लोगों को आगाह कर रहे हैं कि रात को एक ही बिस्तर पर जोड़े साथ में सोए। हो सके तो किस करने से, साथ में खाना खाने से भी बचें। इस कारण आम आदमी का जीवन शंघाई में कठिन हो चुका है।
शंघाई शहर के उप महापौर चेन टोंग ने गुरुवार के दिन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि शंघाई में चाव और मांस जैसे स्टेपल का पर्याप्त भंडार है। लेकिन महामारी नियंत्रण उपायों के कारण वितरण और अंतिम मील की डिलीवरी में समस्याएं पैदा हो रहा है। उन्होंने कहा कि शहर कुछ थोक बाजारों और खाद्य भंडारों को फिर से खोलने की कोशिश करेगा और अधिक डिलीवरी कर्मियों को बंद क्षत्रों से बाहर निकालने की अनुमति देगा। साथ ही मूल्य निर्धारण पर भी नकेल कसी जाएगी।