नई दिल्लीः Total Lockdown due to Air Pollution भारत की राजधानी दिल्ली इन दिनों प्रदूषण की चपेट में हैं। दिल्ली के 10 से ज्यादा स्टेशंस पर सुबह 7 बजे AQI 400+ दर्ज किया गया। जहांगीरपुरी में AQI सबसे ज्यादा 445 तक पहुंचा। यही वजह है कि देश की राजधानी में अब सरकारी ऑफिस के खुलने के समय में बदलाव किया गया है। इधर, भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी हालात बद से बदतर हो चुका है। वहां कि पंजाब सरकार ने लाहौर और मुल्तान में कंप्लीट लॉकडाउन लगाने का ऐलान कर दिया है। सरकार का आदेश रविवार तक के लिए है। इस दौरान स्कूल-कॉलेज के साथ-साथ सभी सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। यही नहीं, एक हफ्ते के लिए कंस्ट्रक्शन वर्क पर भी रोक है। पंजाब की मंत्री मरियम औरंगजेब ने इसकी घोषणा की है।
Total Lockdown due to Air Pollution पाकिस्तान की पंजाब सरकार की मंत्री मरियम औरंगजेब ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि हम लाहौर और मुल्तान में स्वास्थ्य आपातकाल घोषित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन दोनों शहरों में शुक्रवार से रविवार तक पूर्ण लॉकडाउन लागू किया जाएगा। लाहौर और मुल्तान में निर्माण कार्यों को अगले 10 दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया है। निर्माण सामग्री से लदी गाड़ियों को शहरों में प्रवेश करने से रोका जाएगा। इसके अलावा स्कूलें भी बंद हैं। कॉलेज और विश्वविद्यालय ऑनलाइन कक्षाएं चलाएंगे। सरकारी और निजी दफ्तरों में कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कहा गया है। रेस्तरां केवल 4 बजे तक खुलेंगे और 8 बजे तक टेकअवे सेवा दी जाएगी। मरियम औरंगजेब ने यह भी कहा कि इस स्मॉग सीजन के दौरान शादियों पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया जा रहा है।
पाकिस्तान टीवी चैनल के मुताबिक, पंजाब की राजधानी लाहौर और मुल्तान की स्थिति सबसे खस्ता हो गई है। यहां का कुछ ही दिनों में दो बार 2000 से ऊपर चला गया है। लाहौर इस वजह से दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में शीर्ष पर बना हुआ है।