टोक्यो ओलंपिक का आज 16वां दिन है। भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा फाइनल मुकाबला जीत लिया है। नीरज ने टोक्यो ओलंपिक में भारत को पहला गोल्ड दिलाया है। शुरु से लेकर अंत तक कोई भी प्रतियोगी उनके करीब नहीं पहुंचा। पूरे मुकाबले में नीरज टॉप पर रहे। भाला फेंक में देश को गोल्ड मेडल दिलाया हैं। नीरज चोपड़ा का तीसरा प्रयास में थ्रो ज्यादा दूर नहीं गया, वह 76.79 मीटर दूर ही भाला फेंक पाए थे। नीरज का सर्वश्रेष्ठ थ्रो 87.58 मीटर रहा, इस लिहाज से वह पहले स्थान पर रहे। उन्होंने ये मुकाम अपने पहले प्रयास में हासिल किया था।
भारत की झोली में आया गोल्ड, स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने जीता सोना #NeerajChopra | #Gold | #goldmedal #Cheer4India #Tokyo2020 #JavelinThrow #Athletics #TeamIndia https://t.co/5kYy8mPeLK
— IBC24 News (@IBC24News) August 7, 2021
Read More News: रायपुर में एक ही दिन में 70 हजार से अधिक चिटफंड निवेशकों ने किया आवेदन, अब तक मिले 86834 आवेदन
इससे पहले रेसलर बजरंग पुनिया ने भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया है। इस गोल्ड मेडल के साथ भारत ने अब तक 7 मेडल जीत लिए हैं।
Read More News: आरक्षक ने दौड़ाकर आरोपी को पकड़ा, तो पुलिसकर्मी को ही चाकू मारकर फरार हुआ शातिर, लेकिन कानून के लंबे हाथ से धर दबोचा
स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने फाइनल मुकाबले में धमाकेदार शुरुआत की थी । उन्होंने पहले प्रयास में ही अपने इरादे जाहिर कर दिए थे, नीरज ने पहले प्रयास में 87.03 मीटर का थ्रो किया था।बता दें कि फाइनल में 12 एथलीट ने हिस्सा लिया, हर एथलीट को 6 प्रयास दिए गए थे।
बाइडन ने रूसी ऊर्जा क्षेत्र पर नए प्रतिबंध लगाए
3 hours ago