नईदिल्ली। पेशावर शहर के एक पाकिस्तानी टिकटॉक स्टार ने आत्महत्या कर ली है। शहजाद अहमद नाम के इस टिकटॉक स्टार उम्र महज 20 साल थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शहजाद ने अपने किसी महिला प्रशंसक को शादी के लिए प्रस्ताव भेजा था, जिसे ठुकरा दिए जाने के चलते उन्होंने यह खतरनाक कदम उठा लिया।
ये भी पढ़ें:चीन जासूसी के आरोप में दो कनाडाई नगारिकों पर जल्द मुकदमा चलाएगा : अखबार
टिकटॉक पर शहजाद के फॉलोअर्स की संख्या दस लाख से भी अधिक थी। वह पहले भी अपनी जान लेने की कोशिश कर चुके हैं, लेकिन उन्हें बचा लिया गया था। शहजाद के भाई सज्जात ने शिकायत में कहा, ‘शहजाद को एक लड़की से प्यार था, लेकिन उसके पिता ने बार-बार भेजे गए शादी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया, जिसके चलते शहजाद काफी परेशान हो गया था और आखिर उसने खुदकुशी कर ली।’
ये भी पढ़ें:अगर मरियम को कुछ भी होता है तो प्रधानमंत्री इमरान खान, सेना के जनरल…
शहजाद के एक दोस्त की माने तो ‘दो साल पहले एक लड़की ने खुद को शहजाद का फैन बताते हुए उससे संपर्क किया था। धीरे-धीरे दोस्ती का यह रिश्ता प्यार में बदल गया। लेकिन लड़की महज 16 साल की है और स्कूल में पढ़ती है। शहजाद ने लड़की को प्रपोज भी किया था, लेकिन लड़की की उम्र कम होने के चलते उसे मना कर दिया गया।’
ये भी पढ़ें: खूबसूरत एक्ट्रेस शहनाज गिल की इन ग्लैमरस फोटोज देखकर खुली रह जाएगी …
तिब्बत में 6.8 तीव्रता के भूकंप से 126 लोगों की…
4 hours ago