3 sisters married the same boy: दिल्ली :किसी ने सच ही कहा है कि प्यार अंधा होता है। और प्यार हो जाए तो उसके आगे कुछ नजर नहीं आता। ऐसा ही कुछ हुआ है तीन जुड़वा बहनों के साथ। जिन्हे एक ही लड़के से प्यार हो गया। जिसके बाद क्या था तीनो ने शादी कर ली। आपको सुनकर हैरानी हो रही होगी ये बिलकुल सच है। ये हैरत अंगेज़ मामला भारत नहीं बल्कि केन्या है। जहां 3 जुड़वा बहनों को एक ही लड़के से प्यार हो गया। जिसके बाद उन्होंने एक साथ रहने का फैसला लिया।
यह भी पढ़े :अडाणी समूह गिरवी शेयर छुड़ाने के लिये 111.4 करोड़ डॉलर का समय-पूर्व भुगतान करेगा
3 बहनों ने एक ही लड़के से कर ली शादी
बता दें कि ये पूरी कहानी केन्या के रहने वाले स्टीवो की है। जिसने एक नहीं बल्कि एक साथ तीन लड़ियों से शादी की। मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, केन्या में रहने वाली केट, इव और मैरी सगी बहनें हैं। तीनों गोस्पेल म्यूज़िक की पढ़ाई कर रही थीं। पढ़ाई के दौरान केट की मुलाकात स्टीवो नाम के युवक से हुई। इसके बाद उसने स्टिवो को अपनी बहनों से मिलवाया। इस दौरान दोनों बहनों को भी स्टिवो से पहली नजर में ही प्यार हो गया. हालांकि तब स्टीवो की तरफ से ऐसा कुछ नहीं था। वह सिर्फ केट को पसंद कर रहा था।
यह भी पढ़े : तुर्किये, सीरिया में भीषण भूकंप में 640 लोगों की मौत
कुछ दिन रिश्ते में रहने के बाद की शादी
स्टीवो ने बताया कि जब उसने अपनी गर्लफ्रेंड को केट से मिलवाया तो उसने ब्रेकअप कर लिया। इसके बाद वह केट के साथ रिलेशनशिप में आ गया। कुछ दिन बाद केट की दोनों बहनों ने भी प्यार का इजहार किया और वह तीनों के साथ रिश्ते बनाकर रहने लगा। कुछ महीने रिश्ते में रहने के बाद स्टीवो ने शादी का फैसला किया और तीनों बहनों से शादी कर ली. अब वह तीनों के साथ ही रहता है और इस रिश्ते को खूब एंजॉय कर रहा है।
यह भी पढ़े :Earthquake In Turkey: बढ़ता जा रहा है मौत का आंकड़ा, अब तक तुर्की में 53 तो सीरिया में 86 लोगों की मौत
तीनों के साथ रहने में किसी भी तरह की दिक्कत नहीं
3 sisters married the same boy: स्टीवो ने बताया कि तीनों बहनों ने रूटीन बना रखा है और उसी के हिसाब से इस बात का फैसला होता है कि स्टीवो किस बहन के साथ कब रहेगा। स्टीवो का कहना है कि उसे एक साथ तीन पत्नी के साथ रहने में कोई दिक्कत नहीं होती है। तीनों को खुश रखना काफी आसान है. मैं सोमवार को मैरी के साथ रहता हूं, जबकि मंगलवार का दिन केट के नाम है. वहीं, बुधवार को मैं इव के साथ रहता हूं, जबकि विकेंड पर हम चारों एक साथ रहते हैं और जमकर मस्ती करते हैं।
Follow us on your favorite platform:
ट्रंप ने अमेरिका के हर संकट को दूर करने के…
2 hours ago