कोलंबो, 14 अक्टूबर (भाषा) श्रीलंका के 12 जिलों में खराब मौसम के कारण तीन लोगों की मौत हो गई और भारी बारिश के कारण 1,25,000 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं।
श्रीलंका में भारी बारिश के कारण कई हिस्सों में बाढ़ आ गई तथा सोमवार को राजधानी कोलंबो और उपनगरीय क्षेत्रों में स्कूलों में छुट्टी कर दी गई।
राष्ट्रपति अनुरा दिसानायके ने प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने के लिए अतिरिक्त पांच करोड़ रुपए आवंटित करने का निर्देश दिया है।
प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने और भोजन एवं अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने के लिए नौसेना तथा सेना के जवान तैनात किए गए हैं।
श्रीलंका में आठ अक्टूबर से भारी बारिश हो रही है। पिछले दो दिन में कुछ जिलों में 100 मिलीमीटर से अधिक वर्षा हुई और तेज हवाएं चलीं जिससे कई क्षेत्रों में बाढ़ और जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई।
सोमवार को दोपहर 12 बजे जारी पूर्वानुमान में अगले 24 घंटों में देश भर के कई इलाकों में 100 मिमी से अधिक बारिश होने की चेतावनी जारी की गई।
आपदा प्रबंधन केंद्र (डीएमसी) ने बताया कि सोमवार सुबह तक 1,25,000 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं।
उन्होंने बताया कि हजारों लोगों को 80 से अधिक अस्थायी आश्रय स्थलों में पहुंचा गया है।
डीएमसी ने बताया कि अब तक तीन मौतों की पुष्टि हो चुकी है।
अधिकारियों ने अत्यधिक वर्षा और बाढ़ के कारण सोमवार को राजधानी कोलंबो और उपनगरीय क्षेत्रों में स्कूल बंद कर दिए।
राष्ट्रपति के मीडिया प्रभाग ने अपने ‘एक्स’ हैंडल पर पोस्ट किया, ‘राष्ट्रपति अनुरा दिसानायके ने अधिकारियों को कोलंबो, गम्पाहा, पुट्टलम और कलूटारा में प्रतिकूल मौसम से प्रभावित लोगों के लिए तत्काल राहत को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया है। पांच करोड़ श्रीलंकाई रुपये की अतिरिक्त धनराशि पहले ही आवंटित की जा चुकी है और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त धनराशि प्रदान की जाएगी।’
इसमें कहा गया है, ‘राहत उपायों के अलावा, हम बार-बार आने वाली बाढ़ के स्थायी समाधान पर भी विचार कर रहे हैं।’
स्थानीय टेलीविजन चैनलों ने कोलंबो के उपनगरीय इलाकों में बाढ़ की स्थिति दिखाई। कुछ इलाकों में पानी घरों और दुकानों की छतों तक पहुंच गया।
श्रीलंका में मई से ही मॉनसून की बारिश के कारण स्थिति खराब है। जून में बाढ़ और भूस्खलन के कारण 16 लोगों की मौत हो गई थी।
भाषा
शुभम अविनाश
अविनाश