तुर्की में स्की रिजॉर्ट के होटल में लगी आग, तीन मरे

तुर्की में स्की रिजॉर्ट के होटल में लगी आग, तीन मरे

  •  
  • Publish Date - January 21, 2025 / 12:25 PM IST,
    Updated On - January 21, 2025 / 12:25 PM IST

अंकारा, 21 जनवरी (एपी) तुर्की के उत्तर-पश्चिम इलाके में स्थित एक स्की रिजॉर्ट के होटल में मंगलवार को आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई, और ग्यारह लोग घायल हो गए। सरकारी समाचार एजेंसी ने यह जानकारी दी |

अनादोलु एजेंसी के मुताबिक, बोलू प्रांत में देर रात कार्तलकाया रिसॅार्ट के होटल के रेस्तरां में आग लग गयी |

गवर्नर अब्दुलअजीज आयदीन ने अनादोलु को बताया, ”घबराहट में इमारत से कूदने की वजह से दो पीड़ितों की मौत हुई” |

आयदीन ने जानकारी देते हुए कहा कि होटल में करीब 234 मेहमान ठहरे थे|

आग लगने की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है |

एपी मनीषा

मनीषा